ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलागुमला में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की बैठक 20 को

गुमला में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की बैठक 20 को

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की वार्षिक आम बैठक 20 अगस्त को गुमला के ऑडिटोरियम में होगी। जेएससीए के एजीएम में बीसीसीआई के एक्टिंग सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी सहित राज्य भर के करीब 500 मेंबरों के यहां पहुंचने...

गुमला में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की बैठक 20 को
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाFri, 18 Aug 2017 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की वार्षिक आम बैठक 20 अगस्त को गुमला के ऑडिटोरियम में होगी। जेएससीए के एजीएम में बीसीसीआई के एक्टिंग सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी सहित राज्य भर के करीब 500 मेंबरों के यहां पहुंचने की संभावना है। इस वर्ष के एजीएम के मेजबान गुमला जिला क्रिकेट संघ ने 20 अगस्त को यहां होनेवाली बैठक को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। वहीं जिला मुख्यालय के ऑडिटोररियम के साज-सज्जा के अलावा सुरक्षात्मक पहलुओं पर विशेष चौकसी और सख्ती रखी गयी है। लिहाजा राज्य क्रिकेट संघ की वार्षिक आम बैठक को लेकर 19 अगस्त से ही जेएससीए के पदाधिकारी-मेंबर यहां पहुंचने लगेंगे। विदेश दौरे पर गये एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन अमिताभ चौधरी के 19 अगस्त को रांची पहुंचने और वहां से गुमला आने की संभावना बतायी जा रही है। इसी दिन जेएससीए के मेंबर और वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के भी यहां आने की बात कही जा रही है। अमिताभ चौधरी के गुमला आगमन पर जिला संघ द्वारा स्थानीय पटेल चौक के पास उनके स्वागत का कार्यक्रम भी तय किया गया है। जेएससीए के अध्यक्ष कुलदीप सिंह के गृह जिला गुमला में होनेवाले एजीएम को लेकर खेलप्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें