ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलागुमला में सुपर पैसेज का निरीक्षण, ठेकेदार-इंजीनियर आमने-सामने

गुमला में सुपर पैसेज का निरीक्षण, ठेकेदार-इंजीनियर आमने-सामने

जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता गणेश राम के नेतृत्व में अभियंताओं का दल गुरुवार को अपर जलाशय योजना के दायीं मुख्य नहर के 3.99 किमी पर बने सुपर पैसेज का निरीक्षण किया। पूर्व सूचना के बाद भी सम्यक...

गुमला में सुपर पैसेज का निरीक्षण, ठेकेदार-इंजीनियर आमने-सामने
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाThu, 22 Jun 2017 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता गणेश राम के नेतृत्व में अभियंताओं का दल गुरुवार को अपर जलाशय योजना के दायीं मुख्य नहर के 3.99 किमी पर बने सुपर पैसेज का निरीक्षण किया। पूर्व सूचना के बाद भी सम्यक कार्रवाई नहीं करने से दायी नहर में मिट्टी जमाव के मामले में मुख्य अभियंता ने ठेकेदार पर आरोप लगाया। इधर ठेकेदार कुंवर सिविल कंस्ट्रक्शन द्वारा बताया गया कि मैंने निर्माण लगभग पूर्ण कर दिया था। सुपर पैसेज से पानी का बहाव भी हो रहा था। लेकिन आगे रैयत की जमीन होने के कारण नाला निर्माण का काम अवरुद्ध हो गया। जिसकी सूचना मैंने विभाग को लिखित रूप से 16 जून को ही दे दी थी। दायी नहर को होनेवाले खतरों से भी विभागीय अभियंताओं को अवगत कराया था। यह सुनकर मुख्य अभियंता की बोलती बंद हो गई। मौके पर मौजूद ठेकेदार ने बताया कि अभियंताओं द्वारा समय पर पहल की गई होती, तो दायी मुख्य नहर को किसी तरह का नुकसान नहीं होता और न ही मिट्टी का जमाव होता। ठेकेदार ने मुख्य अभियंता को यह भी बताया कि निर्माण पूरा करने के बाद भी विभाग द्वारा अभी तक किसी भी तरह का भुगतान नहीं किया गया है। इधर मजदूरी भुगतान नहीं मिलने से मजदूरों में गहरा आक्रोश है। मौके पर अधीक्षण अभियंता पीपी सिंह, तकनीकी सलाहकार मनोज कुमार,कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार, सहायक अभियंता अखिलेश राम, कनीय अभियंता मृत्युंजय कुमार सिंह, श्यामल कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें