ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाचिंताजनक : पोटका में प्रतिदिन टीबी के नए मरीज

चिंताजनक : पोटका में प्रतिदिन टीबी के नए मरीज

केयर संस्था के तत्वावधान में जिला टीबी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पोटका प्रखंड की हेंसड़ा पंचायत के सिकरसाई गांव में टीबी रोग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अभियान के एसटीएलएस उदय...

चिंताजनक : पोटका में प्रतिदिन टीबी के नए मरीज
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSun, 11 Jun 2017 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

केयर संस्था के तत्वावधान में जिला टीबी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पोटका प्रखंड की हेंसड़ा पंचायत के सिकरसाई गांव में टीबी रोग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अभियान के एसटीएलएस उदय शंकर, एसटीएस ज्योर्तिमय महाकुड़ व संस्था के को-ऑर्डिनेटर प्रणव भकत ने टीवी रोकथाम एवं बचाव पर विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने कहा कि प्रखंड में टीबी रोग नियमित हो रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार यहां प्रत्येक दिन एक नए टीबी मरीज पाए जा रहे हैं। हमें आपसी सहभागिता से इस गति को कम करने की जरूरत है। कहा, टीबी रोग का आसान इलाज है। समान्यत: किसी को दो सप्ताह से अधिक खांसी, कमजोरी महसूस होता है तो यह टीबी रोग हो सकता है। इसके लिए निकट के सरकारी स्वास्थय केंद्र में नि:शुल्क बलगम की जांच कराएं। टीबी रोग की अनदेखी करने पर यह एमडीआर टीबी में परिणत होकर जीवन को खतरे में डाल सकता है। टीबी रोग से बचाव एवं रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार कार्यक्रम को गांव गांव पहुंचाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें