ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाविभिन्न संगठनों ने भूषण कंपनी के विरोध में किया प्रदर्शन

विभिन्न संगठनों ने भूषण कंपनी के विरोध में किया प्रदर्शन

भूषण पावर एंड स्टील कंपनी के पोटका में प्रस्तावित प्लांट के एसआईए के विरोध में भूमि रक्षा वाहिनी किसान मोर्चा, झारखंड मुक्ति वाहिनी, विस्थापन विरोधी एकता मंच, भूमि रक्षा संघर्ष वाहिनी सहित अन्य...

विभिन्न संगठनों ने भूषण कंपनी के विरोध में किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाWed, 18 Oct 2017 04:39 PM
ऐप पर पढ़ें

भूषण पावर एंड स्टील कंपनी के पोटका में प्रस्तावित प्लांट के एसआईए के विरोध में भूमि रक्षा वाहिनी किसान मोर्चा, झारखंड मुक्ति वाहिनी, विस्थापन विरोधी एकता मंच, भूमि रक्षा संघर्ष वाहिनी सहित अन्य संगठनों के तत्वाधान में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत उपायुक्त के नाम हस्ताक्षरित ज्ञापन सीओ द्वारिका बैठा को सौंपा। आंदोलन का नेतृत्व कुमार चंद्र मार्डी कर रहे थे। मौके पर मार्डी ने कहा कि विगत दिन 28 सिंतबर को अखबारों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि भूषण कंपनी के लिए उपायुक्त कार्यालय के भूअर्जन शाखा की ओर से आपके कार्यालय को भूमि अर्जन, पुर्नवासन और पुर्नव्यवस्थापन में उचित प्रतिकर एवं पारदर्शिता के अधिकार कानून की नियमावली 2015 के तहत एसआइए की अधिसूचना जारी किया जाता है। एसआइए चार माह में पूरा किया जाना है। इस संबध में हमलोंगो का कहना है कि भूषण कंपनी यहां के रैयतदारों से जमीन खरीदे दस वर्ष हो गए। कंपनी रैयतदारों को न नौकरी दिया और न ही कंपनी स्थापित किया। इस लिए कंपनी रैयतदारों को उनकी जमीन वापस कर दे। यहां के आदिवासी-मूलवासी कंपनी का विरोध लगातार करते आ रहे हैं। हम एसआईए का भी विरोध करते हैं। अत: इसे तुरंत रद्द किया जाय। उन्होंने कहा कि कंपनी ने ग्रामसभा की अनदेखी कर जमीन की खरीद की है। कंपनी जमीन देकर रोजगार देने का वायदा किया था,लेकिन अभी तक कोई रोजगार नहीं दिया गया है। भूषण कंपनी बैंक के एनपीए का दोषी है। ऐसे में बिना ऋण चुकता किए कंपनी जानबूझकर मामला को उलझाना चाहती है। अत: हम मांग करते है कि कंपनी के प्रस्तावित एसआईए को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाय। इस अवसर पर निखिल मंडल, हरिश सिंह भूमिज,जन मुक्ति संघर्ष समिति के मंथन,नवजनवादी लोक मंच के डा.राम गोबिंद, सरस्वती सिंह सरदार, ललीता सरदार, मालती सरदार, भरत सरदार,खोकन चंद्र मिंज, शिवचरण सरदार, ग्रामप्रधान अमल रंजन सरदार, बादल सरदार, सुदर्शन भूमिज, प्रसन्न सरदार सहित दर्जनों लोग थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें