ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलापूजा स्थल पर मारपीट में कांग्रेस के दो नेता गिरफ्तार, भेजे गये जेल

पूजा स्थल पर मारपीट में कांग्रेस के दो नेता गिरफ्तार, भेजे गये जेल

पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला थाना क्षेत्र स्थित काशिदा विक्रमपुर तामकपाल सार्वजनिक दुर्गापूजा पंडाल में पूजा कराना अब प्रशासन के लिए चुनौती बन गयी। रविवार को पूजा स्थल पर मंडप की साफ-सफाई के नाम पर...

पूजा स्थल पर मारपीट में कांग्रेस के दो नेता गिरफ्तार, भेजे गये जेल
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाTue, 26 Sep 2017 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला थाना क्षेत्र स्थित काशिदा विक्रमपुर तामकपाल सार्वजनिक दुर्गापूजा पंडाल में पूजा कराना अब प्रशासन के लिए चुनौती बन गयी। रविवार को पूजा स्थल पर मंडप की साफ-सफाई के नाम पर महिलाओं के दो गुटों के बीच हुई मारपीट में पुलिस ने रविवार देररात कांग्रेस के कद्दावर नेता तापस चटर्जी एवं कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अरुप मन्ना को उनके घर से गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। मुखिया ने दर्ज कराया मामला : दोनों नेताओं के खिलाफ काशिदा पंचायत के मुखिया पोल्टू सरदार ने पूजा को ले शांति भंग करने समेत कई आरोप लगाते हुए घाटशिला थाना में मामला दर्ज कराया था। इधर, तापस की गिरफ्तारी के बाद पूजा स्थल पर तनाव का माहौल है। वहीं, कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए प्री प्लान के तहत तापस चटर्जी को गिरफ्तार किया है। काफी संख्या में कोर्ट पहुंचे कांग्रेसी नेता : तापस की गिरफ्तारी की खबर सुन काफी संख्या में कांग्रेसी नेता कोर्ट परिसर में जमा हो गये थे। मामले की जानकारी प्रदीप कुमार बलमुचू को भी दी गई। दूसरी ओर, इस पूजा में तनाव को देखते हुए सोमवार को एसडीओ अरविंद लाल ने मुखिया को बुलाकर हर हाल में पूजा करवाने की बात कही। साथ ही पूरा सुरक्षा का भरोसा दिलाया। हालांकि, तत्कालीन विवाद के बाद मुखिया इस पूजा से अपने आप को अलग करने की बात कह रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें