ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाट्रेन चलाने के श्रेय लेने को भाजपा-कांग्रेस के बीच नारेबाजी

ट्रेन चलाने के श्रेय लेने को भाजपा-कांग्रेस के बीच नारेबाजी

झाड़ग्राम-धनबाद सवारी गाड़ी के शुक्रवार को पुन: शुरू होने पर घाटशिला रेलवे स्टेशन पर भाजपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच खूब नारेबाजी हुई। भाजपा वाले जहां नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, विद्युतवरण महतो...

ट्रेन चलाने के श्रेय लेने को भाजपा-कांग्रेस के बीच नारेबाजी
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाFri, 18 Aug 2017 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

झाड़ग्राम-धनबाद सवारी गाड़ी के शुक्रवार को पुन: शुरू होने पर घाटशिला रेलवे स्टेशन पर भाजपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच खूब नारेबाजी हुई। भाजपा वाले जहां नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, विद्युतवरण महतो जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, वही कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी जिंदा बाद एवं प्रदीप कुमार बलमुचू जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। इतना ही नहीं, जब 68019 अप झाड़ग्राम धनबाद सवारी गाड़ी 7.20 बजे घाटशिला स्टेशन पर पहुंचीं तो दोनों दलों के कार्यकर्ता चालक के इंजन में घुसने के लिए धक्कामुक्की तक कर बैठे। किसी प्रकार भाजपा के मंडल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तापस चटर्जी एवं काल्टू चक्रवर्ती ही चढ़ पाए। इस दौरान लगभग 10 मिनट तक दोनों ओर से जमकर नारेबाजी हुई। इसको लेकर देखने के लिए घाटशिला स्टेशन पर सैकड़ों यात्रियों की भीड़ लग गई। यात्रियों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि ट्रेन रुकवाई किसने है। क्या था मामला हुआ यह था कि दो माह पहले बंद 68019 अप झाड़ग्राम धनबाद एवं 68020 धनबाद झाड़ग्राम डाउन सवारी गाड़ी 18 अगस्त से चालू करने के लिए 16 अगस्त की शाम सांसद विद्युतवरण महतो ने घाटशिला में संवाददाता सम्मेलन किया था। इस दौरान ट्रेन चलवाने को लेकर क्या-क्या कठिनाई हुई, इसकी जानकारी सांसद ने दी और कहा कि अथक प्रयास के बाद वह रेलमंत्री सुरेश प्रभु से ट्रेन चलाने का आदेश लेकर आए हैं। इसकी जानकारी जब कांग्रेसी नेता काल्टू चक्रवर्ती को हुई तो उन्होंने तत्काल मीडिया वालों को फोन कर कहा कि बलमुचू ने इस ट्रेन के चलाने को लेकर राज्यसभा में 4 अगस्त को मामला उठाया था। इसके बाद यह ट्रेन चली है, भाजपा के सांसद ने कोई आवाज नहीं उठाई। दोनों दलों की नारेबाजी से गूंजा घाटशिला स्टेशन शुक्रवार को जब ट्रेन घाटशिला स्टेशन पर पहुंचने वाली थी, कांग्रेस एवं भाजपा नेता दर्जनों कार्यकर्ता के साथ घाटशिला स्टेशन पर पहुंचे। कांग्रेसी नेता जहां छोटे से माइक पर बलमुचू के राज्यसभा में बोले गये बयान को मोबाइल के माध्यम से लोगों को सुना रहे थे, वहीं भाजपा कार्यकर्ता रेलमंत्री का पत्र सभी को दिखा रहे थे। इस दौरान ट्रेन के आते ही दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई। क्या है सवारी गाड़ी का समय सारणी 68019 अप झारग्राम धनबाद सवारी गाड़ी अपने पुराने निर्धारित समय सुबह 7.05 से चलेगी, जबकि 68020 धनबाद झाड़ग्राम डाउन सवारी गाड़ी शाम 6.15 मिनट के करीब घाटशिला स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन अभी धनबाद नहीं जाकर चन्द्रपुरा तक ही जाएगी। कौन-कौन थे मौके पर उपस्थित मौके पर भाजपा नेता में मंडल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, मुनमुन पांडेय, विपिन सिंह, भाष्कर नायक, गोपेश राय, राजेन्द्र वाल्मीकि , विणु जायसवाल, दीपक दंडपाट, देशबंधु गुप्ता एवं कांग्रेसी नेता में तापस चटर्जी, काल्टू चक्रवर्ती, सत्यजीत सीट, सत्यजीत कुंडू, अरुप मन्ना, अर्जुन सिंह, शेख भोलू, शमसाद खान, अब्दुल गफ्फार, हिरा सिंह, अर्जुन सिंह समेत कई नेता उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें