ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाचाकुलिया : लोगों ने घेरा तो पार्षद बोले- जल्द दुरुस्त होगी पेयजल व्यवस्था

चाकुलिया : लोगों ने घेरा तो पार्षद बोले- जल्द दुरुस्त होगी पेयजल व्यवस्था

चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड-3 स्थित सरदार पाड़ा के लोग पेयजल की समस्या से परेशान हैं। पिछले पांच दिनों से पेयजल की किल्लत झेल रहे वार्ड-3 के लोगों ने शुक्रवार को वार्ड पार्षद के घर का घेराव कर...

चाकुलिया : लोगों ने घेरा तो पार्षद बोले- जल्द दुरुस्त होगी पेयजल व्यवस्था
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSat, 24 Jun 2017 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड-3 स्थित सरदार पाड़ा के लोग पेयजल की समस्या से परेशान हैं। पिछले पांच दिनों से पेयजल की किल्लत झेल रहे वार्ड-3 के लोगों ने शुक्रवार को वार्ड पार्षद के घर का घेराव कर दिया। लोगों का कहना था कि पिछले पांच दिनों से उनके नल में पानी नहीं आ रहा है। पर वार्ड पार्षद को कोई भी चिंता नही है। वार्ड-3 स्थित सरदार पाड़ा हरिजन बस्ती के लोग पुराना बाजार हनुमान मंदिर के समीप सड़क के किनारे स्थित एकमात्र नल के भरोसे रहते हैं। हर रोज पानी गिरने के समय पर बरतन लेकर पहुंचते तो हैं पर निराश वापस लौटना पड़ता है। नल में पानी नही गिरने का कारण भी पता नही चल पा रहा है। कई बार वार्ड पार्षद सरिता मल्लिक से शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नही हुई तो लोगों ने पार्षद का ही घेराव कर दिया। घेराव करने वालों में लखी सरदार, माला सरदार, शिवानी सरदार, बीणा सरदार, जोसना सरदार समेत महिला और बच्चे शामिल थे।जल्द दुरुस्त होगी पेयजल व्यवस्था : वार्ड पार्षद सरिता मल्लिक ने कहा कि वार्ड के किसी भी व्यक्ति ने पानी नहीं मिलने की शिकायत पहले नहीं की है। आज शिकायत मिली है। नगर पंचायत कार्यालय को सूचना देकर जल्द से जल्द इसे ठीक करवाया जाएगा ताकि लोगों को पेयजल मिल सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें