ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलापैरवी वालों को जल्द मिल रहे पीएम आवास के पैसे

पैरवी वालों को जल्द मिल रहे पीएम आवास के पैसे

पैरवी वाले लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए पैसे जल्द मिल जा रहे हैं। ऐसी शिकायत चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक कर रहे हैं। गुरुवार को ऐसी ही एक शिकायत लेकर...

पैरवी वालों को जल्द मिल रहे पीएम आवास के पैसे
Center,JamshedpurSat, 27 May 2017 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पैरवी वाले लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए पैसे जल्द मिल जा रहे हैं। ऐसी शिकायत चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक कर रहे हैं। गुरुवार को ऐसी ही एक शिकायत लेकर वार्ड-10 दिघी के लाभुक नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। वार्ड-10 स्थित दिघी टोले के लाभुक रघुनाथ बेसरा गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे थे। उनकी शिकायत थी कि 3 महीने पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें घर बनाने की स्वीकृति मिली। कहा गया कि नींव की खुदाई करने के बाद पहली किस्त की राशि लाभुक के खाते में भेज दी जाएगी। समय बीतता गया रघु नगर पंचायत कार्यालय का चक्कर लगाता रहा। कईयों के घर बनकर तैयार होने को हैं, पर रघु के खाते में अब तक पहली किस्त की राशि नहीं पहुंची। अब तो उनके द्वारा खोदी गई नींव में फिर से मिट्टी भरने लगी है। रघु ने बताया कि कई बार शिकायत लेकर कार्यालय पहुंचे पर अधिकारी से मुलाकात ही नहीं हो पाती है। मंगलवार को पैसा खाता में भेज दिया जाएगा : इस संबंध में पूछे जाने पर सिटी मैनेजर चेतन वर्मा ने कहा कि लाभुक के खाते में पैसे पहुंच गये होंगे, अगर नहीं पहुंचे होंगे तो मंगलवार को भेज दिये जायेंगे। कुछ वार्ड सदस्यों के दबाब के कारण जल्द पैसा देने तथा कुछ वार्डों में पैसों का भुगतान देर से किए जाने की शिकायत पर सफाई देते हुए वर्मा ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। वार्ड के साथ हो रही है उपेक्षा-सोमवारी सोरेन : वार्ड सदस्य सोमवारी सोरेन ने कहा कि सिटी मैनेजर द्वारा उनके वार्ड के साथ उपेक्षा की जाती है। उनके वार्ड में 42 आवास बन रहे हैं, पर सभी को पैसे भुगतान में देर की जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें