ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाबेटी समाज के लिए अभिशाप नहीं वरदान :विद्युत

बेटी समाज के लिए अभिशाप नहीं वरदान :विद्युत

बेटियां आज हर क्षेत्र में बेटों से कदम मिलाकर नहीं बल्कि उनसे आग चल रही हैं। कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां वह आगे नहीं हैं। सरकार बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही है, इसे अभिशाप नहीं...

बेटी समाज के लिए अभिशाप नहीं वरदान :विद्युत
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाTue, 27 Jun 2017 04:43 PM
ऐप पर पढ़ें

बेटियां आज हर क्षेत्र में बेटों से कदम मिलाकर नहीं बल्कि उनसे आग चल रही हैं। कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां वह आगे नहीं हैं। सरकार बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही है, इसे अभिशाप नहीं वरदान समक्षें। उक्त बातें सांसद विद्युत वरण महतो ने सोमवार को काड़ाडुबा गांव के दुर्गा मंडप के समीप लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण करते हुए कहीं। कहा, गांव की मां-बहनों को कई बीमारियों से बचाने के लिए पीएम मोदी ने गैस कनेक्शन देने का फैसला किया। यह लाभ जिले में 72 हजार परिवारों को दिया जा रहा है, जिसमें लगभग 25 हजार लाभुकों के बीच इसका वितरण हो चुका है। सांसद ने कहा कि क्षेत्र में 1542 गांव ऐसे हैं जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंची है, लेकिन वर्ष 2018 तक हर गांव रोशन होंगे। घाटशिला, काड़ाडुबा एवं मुसाबनी में पावर सब स्टेशन की स्थापना शीघ्र होगी। सांसद ने शौचालय को लेकर कहां कि प्रधानमंत्री का यह सपना है कि देश में ऐसा कोई घर नहीं हो, जिसमें शौचालय न होगा। इसके अलावा महताम, लोहामालिया, चोरईगोड़ा, पुनगोड़ा, बड़ा धाधिका में कुल 175 गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। मौके पर बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव, मुखिया माही हांसदा, मंडल अध्यक्ष असीत सिंह सरदार, पोल्टू सरदार, विकास विषई, मुकेश मंडल, गोपाल कोईरी, अप्पू मंडल समेत सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थे। गैस कनेक्शन के दौरान हुआ बवाल : सोमवार को काड़ाडुबा में सांसद द्वारा गैस कनेक्शन वितरण को लेकर कुछ उपभोक्ताओं ने सांसद के समक्ष जमकर बवाल मचाया। लाभुकों का कहना था कि गैस कनेक्शन को लेकर जिन लाभुकों की सूची बनाई गई है, उसमें पैसा का खेल हुआ है। इतना ही नहीं प्रत्येक लाभुक से एजेंसी द्वारा भाड़ा के नाम पर 150 रु-150 रुपये लिये गये हैं। सांसद ने मामले को शांत कराते हुए एजेंसी को सभी ग्रामीणों के पैसे वापस करने को कहा। सांसद ने कहा कि जो भाड़े में खर्च हुए हैं, वह अपने पॉकेट से वहन करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें