ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाबस की टक्कर से टेंपो सवार मां-बेटे की मौत

बस की टक्कर से टेंपो सवार मां-बेटे की मौत

श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-33 पर बुधवार को केरूकोचा के समीप पुलिया पर यात्री टेंपो व बस के बीच हुई टक्कर में मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं, टेंपो चालक बुरी तरह से घायल हो...

बस की टक्कर से टेंपो सवार मां-बेटे की मौत
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाThu, 29 Jun 2017 01:09 AM
ऐप पर पढ़ें

श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-33 पर बुधवार को केरूकोचा के समीप पुलिया पर यात्री टेंपो व बस के बीच हुई टक्कर में मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं, टेंपो चालक बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम भेज दिया। बस टाटा से चित्रेश्वर जा रही थी। बहरागोड़ा से लौट रहे थे मां-बेटे : सूचना के अनुसार केरूकोचा गांव निवासी 70 वर्षीय नमिता पैड़ा पेंशन लेने बहरागोड़ा बैंक गई थीं। उनके साथ उनका पुत्र तपेश पैड़ा भी था। अपनी मां को बहरागोड़ा ले जाने के लिए तपेश ने अपने ही गांव के पन्नालाल पात्र का टेंपो किराया पर किया था। पेंशन का उठाव करने के बाद मां-बेटा केरूकोचा लौट रहे थे। गांव से थोड़ी दूरी पर हुआ हादसा : बहरागोड़ा से लौटने के दौरान गांव से थोड़ी ही दूरी पर पुलिया पर टाटा से चित्रेश्वर जा रही टिंकी नामक बस ने टेंपो को धक्का मार दिया। इस घटना में नमिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तपेश एवं पन्नालाल के पैर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। वहीं, टेंपो भी क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस : इधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों का प्राथमिक उपचार कराया। लेकिन, दोनों की हालत गंभीर होने के कारण एमजीएम रेफर कर दिया गया। एमजीएम ले जाने के दौरान तपेश पैड़ा की भी मौत हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें