ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलालोयोला के छात्रों ने धालभूमगढ़ के साथ जिला में नाम किया है रोशन

लोयोला के छात्रों ने धालभूमगढ़ के साथ जिला में नाम किया है रोशन

लोयोला स्कूल चोईरा में शनिवार को एक समारोह आयोजित कर मैट्रिक के टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही स्कूल में नए योगदान देने वाले तीन शिक्षकों एवं गुलशन कुजूर को विदाई दी गई। मौके पर...

लोयोला के छात्रों ने धालभूमगढ़ के साथ जिला में नाम किया है  रोशन
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSun, 25 Jun 2017 11:58 AM
ऐप पर पढ़ें

लोयोला स्कूल चोईरा में शनिवार को एक समारोह आयोजित कर मैट्रिक के टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही स्कूल में नए योगदान देने वाले तीन शिक्षकों एवं गुलशन कुजूर को विदाई दी गई। मौके पर मुख्य अतिथि बीईईओ जलेश्वर साह ने कहा कि समाज के सबसे निचले तबके से आए इन छात्र-छात्राओं को तराशने वाले शिक्षक बधाई के पात्र हैं। लोयोला हाई स्कूल के 46 परीक्षार्थियों में 45 ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कर न केवल स्कूल और प्रखंड बल्कि जिला का नाम रोशन किया है। उन्होंने छात्रों की इस सफलता के लिए उनके अभिभावकों को भी बधाई दी है। विशिष्ट अतिथि पी. टोनी राज ने सभी टॉपर्स को सम्मानित किया तथा उपहार भेंट किए। इस मौके पर स्कूल में नया योगदान देने वाले शिक्षक फादर एंथोनी बाड़ा, अनिल एवं सिस्टर मीना को भी सम्मानित किया गया। वहीं प्रबंधन से विदा हो रहे फादर गुलशन कुजूर को विदाई दी गई। समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्राचार्य फादर पंक्रास, फादर टोम, आर टोनी राज, फादर टोनी, सिस्टर मंजू, मीना, कालो महतो, नीरज टेटे, सिमोन तिर्की, अरूण पोलिना सोय, मालती, अमृता, नूतन कुल्लू, आशा कीड़ो, सावित्री होनहागा, नूतन बाखला, अरूणा मिंज, अनिता, तापस, अरूप, मोंटू आदि उपस्थित थे।इन टॉपर्स को किया गया सम्मानित : अजय मांडी-92.20 प्रतिशत, सुप्रिया मुर्मू-88.60 प्रतिशत, अभिजीत राणा-88.40 प्रतिशत।विषयवार टॉपर्स : हिन्दी में सालखु मांडी, अंग्रेजी में सिमोती हेंब्रम, गणित में मनसाराम टुडू, लखन मुर्मू, जमुना नायक, विज्ञान में अजय मांडी, समाज विज्ञान में अजय मांडी, वाणिज्य में अभिजीत राणा, सुप्रिया मुर्मू।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें