ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाबेहड़ा में कैनाल से रिसाव, ढह रहे घर

बेहड़ा में कैनाल से रिसाव, ढह रहे घर

चुकरीपाड़ा पंचायत के बेहड़ा गांव के पास निर्माणाधीन एसएमपी की शाखा नहर में पानी के रिसाव के कारण बेहड़ा गांव के कई लोगों के कच्चे मकान ढहने के कगार पर हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को मुखिया...

बेहड़ा में कैनाल से  रिसाव, ढह रहे घर
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSat, 19 Aug 2017 11:53 AM
ऐप पर पढ़ें

चुकरीपाड़ा पंचायत के बेहड़ा गांव के पास निर्माणाधीन एसएमपी की शाखा नहर में पानी के रिसाव के कारण बेहड़ा गांव के कई लोगों के कच्चे मकान ढहने के कगार पर हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को मुखिया मनसाराम मुंडा ने गांव का दौरा कर स्थिति देखी तथा इस बारे में एसएमपी के वरीय पदाधिकारियों से बात करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बेहड़ा गांव के पास से ही शाखा नहर गुजर रही है। नहर का काम पूरा नहीं हुआ है तथा दोनों ओर मिट्टी का ढेर लगा दिया गया है। दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण पानी का रिसाव हो कर पानी गांव के कई घरों को क्षतिग्रस्त कर रहा है। ग्रामीण बकुल दास, जोतिया दास आदि ने बताया कि उनका घर की दीवार मिट्टी की है, इसके कारण पानी में भींगकर ढह रही है। गांव की ओर पानी का बहाव होने के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। अगर जल्द ही पानी को दूसरी ओर नहीं मोड़ा गया तो कई कच्चे घर ढह सकते हैं। मुखिया ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे शनिवार तक एसएमपी के अधिकारियों से इस बारे में बात करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें