ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाफोकस एरिया के गांव देड़ांग में लगा स्वास्थ्य शिविर

फोकस एरिया के गांव देड़ांग में लगा स्वास्थ्य शिविर

राज्य सरकार के फोकस एरिया विकास के तहत उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को देड़ांग गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में 150 मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवा दी गईं। वहीं, चार मरीजों को एमजीएम...

फोकस एरिया के गांव देड़ांग में लगा स्वास्थ्य शिविर
Center,JamshedpurSat, 27 May 2017 01:02 AM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार के फोकस एरिया विकास के तहत उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को देड़ांग गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में 150 मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवा दी गईं। वहीं, चार मरीजों को एमजीएम एवं तीन को सीएचसी रेफर किया गया। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन देड़ांग उमवि में किया गया। मोबाइल मेडिकल यूनिट ने की जांच : शिविर के दौरान विकास भारती की मोबाइल मेडिकल यूनिट ने भी मरीजों की जांच की। देड़ांग एवं आसपास के गांवों से काफी संख्या में लोग स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे थे। डा. संगीता लाल ने मरीजों की जांच की। सांस की तकलीफ, थायरायड एवं स्त्री रोग के चार मरीजों को एमजीएम रेफर किया गया, जबकि जोड़ों एवं कमर दर्द के तीन मरीजों को सीएचसी रेफर किया गया। रक्त नमूने लिये गये : मलेरिया की जांच के लिए 84 लोगों के रक्त नमूने लिये गए। मरीजों को शिविर में नि:शुल्क दवाएं भी दी गईं। इस मौके पर घनश्याम बारिक, एएनएम सरोज कुमारी, विनय प्रमाणिक, सुरेश पिंगुवा, धनंजय महतो, अमिय मंडल, आशीष साहा, प्रवीर मंडल, भूपेन पात्र, प्रदीप महतो एवं सहिया उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें