ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाऐसी शिक्षा दें जिससे गांव, समाज व देश आगे बढ़े

ऐसी शिक्षा दें जिससे गांव, समाज व देश आगे बढ़े

झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में पोटका-1 एवं 2 के विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों का एक दिवसीय सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम सत्र 2017-18 गुरुवार को स्थानीय ब्लॉक मैदान में आयोजित किया गया।...

ऐसी शिक्षा दें जिससे गांव, समाज व देश आगे बढ़े
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाFri, 15 Sep 2017 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में पोटका-1 एवं 2 के विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों का एक दिवसीय सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम सत्र 2017-18 गुरुवार को स्थानीय ब्लॉक मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाष चंद्र दास ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित पार्षद चंद्रावती महतो, पार्षद संजीव सरदार, मुखिया पानो सरदार, मुखिया सावित्री हांसदा व मुखिया सीताराम हांसदा उपस्थित थे। सम्मेलन में पहले विद्यालय प्रंबधन के प्रतिनिधियों ने अपना अपना विचार रखा। तदुपरांत वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा प्रबंधन समिति पर शिक्षा का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। गांव में विद्यालय कैसे चलाना है, यह समिति पर आश्रित है। ऐसी शिक्षा की व्यवस्था की जाय जिससे गांव, समाज एवं देश आगे बढ़ सके। बच्चे कल के भविष्य हैं। वे कच्ची मिट्टी की तरह हैं। उन्हें तराश कर अच्छा बनाना शिक्षकों का कर्तव्य है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु सारी सुविधाएं दे रही है। अंत में एसएमसी को 6 सूत्री संकल्प पर अमल करने का प्रस्ताव पारित किया गया। संकल्प के खास बातें : गांवों में शून्य ड्राप आउट, शत-प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, शत-प्रतिशत नामांकन, स्कूलों में प्राप्त राशि का सदुपयोग एवं स्वच्छता पर जोर, प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह को एसएमसी बैठक कर संकल्पों को लागु कराने पर बल देना शामिल है। कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक शिक्षक दशरथ मंडल, संचालन शिक्षक जयकृष्ण झा समेत कई मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें