ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाप्लास्टिक के खिलाफ गांधीगिरी : बीडीओ

प्लास्टिक के खिलाफ गांधीगिरी : बीडीओ

राज्य सरकार के एक हजार दिन पूरे होने पर मंगलवार को प्रखंड प्रशासन ने पत्रकार सम्मेलन कर उपलब्धियां गिनाईं। सम्मेलन में बुलाया तो सभी विभागों को था पर आए सिर्फ पांच ही विभाग के प्रतिनिधि। जो प्रतिनिधि...

प्लास्टिक के खिलाफ गांधीगिरी : बीडीओ
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाWed, 13 Sep 2017 04:32 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार के एक हजार दिन पूरे होने पर मंगलवार को प्रखंड प्रशासन ने पत्रकार सम्मेलन कर उपलब्धियां गिनाईं। सम्मेलन में बुलाया तो सभी विभागों को था पर आए सिर्फ पांच ही विभाग के प्रतिनिधि। जो प्रतिनिधि आए थे वे भी अपनी उपलब्धियां गिनाने में पीछे रह गए। बीडीओ शादां नुसरत ने कहा कि सबसे पहले प्रखंड परिसर को प्लास्टिक एवं नशामुक्त घोषित किया गया है। अगर कोई प्लास्टिक या नशा का उपयोग करते पाया गया तो उसे गांधीगिरी से समझाया जाएगा। पंचायतों में 15 से 22 सितंबर तक स्वच्छता अभियान चलेगा। पांच पंचायतों को दो अक्तूर तक खुले में शौचमुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। 25 सितंबर तक अगर शौचालय निर्माण पूरा नहीं होता है तो सेविका एवं सहिया चयनमुक्त होंगी। फोकस एरिया में स्वच्छता एवं शौचालय पर विशेष बल दिया गया है। फोकस एरिया में पशु शेड एवं गोबर पिट का निर्माण किया जा रहा है। बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में 763 पीएम आवास का लक्ष्य था, जिसमें मात्र एक ही पूरा हुआ है। सबको निर्देश दिया गया है कि 14 से 28 नवंबर तक गृह प्रवेश करना है इसके पूर्व वे आवास निर्माण पूरा कर लें। मनरेगा प्रभारी प्रणव महतो ने बताया कि वर्ष 2015-16 में 3.10 करोड़, 2016-17 में 2.71 करोड़ एवं 2017-18 में अब तक 1.34 करोड़ मजदूरी का भुगतान किया गया है। प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी हाड़ीराम दास के अनुसार पारिवारिक लाभ योजना में 27 प्राप्त आवेदकों को भुगतान कर दिया गया है। 1120 वृद्धा अवस्था पेंशन, आदिम जनजाति के 77 एवं विधवा पेंशन के 557 लाभुकों को स्वीकृति दी गई है। 14वें वित्त आयोग के तहत 159 योजनाओं को स्वीकृति मिली है, जिसमें मिनी जलापूर्ति पर खास ध्यान रहेगा। हजार दिनों में सबसे खस्ता हाल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का रहा। ग्रामीण जलापूर्ति की उनकी एक भी योजना अभी तक पूर्ण नहीं हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें