ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाशून्य ड्रॉप आउट के लिए पांच पंचायतें सीएम से सम्मानित

शून्य ड्रॉप आउट के लिए पांच पंचायतें सीएम से सम्मानित

प्रखंड की पांच पंचायतों को शिक्षा विभाग की ओर से शून्य ड्रॉप आउट पंचायत घोषित किया गया है। इसके लिए पांचों मुखिया को मुख्यमंत्री द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया है। इस बारे में बीईईओ जलेश्वर साह ने...

शून्य ड्रॉप आउट के लिए पांच पंचायतें सीएम से सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाTue, 20 Jun 2017 02:48 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड की पांच पंचायतों को शिक्षा विभाग की ओर से शून्य ड्रॉप आउट पंचायत घोषित किया गया है। इसके लिए पांचों मुखिया को मुख्यमंत्री द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया है। इस बारे में बीईईओ जलेश्वर साह ने बताया कि पांच पंचायतों रावताड़ा, कोकपाड़ा, नूतनगढ़, पावड़ा-नरसिंहगढ़ एवं कोकपाड़ा-नरसिंहगढ़ को शून्य ड्रॉप आउट घोषित किया गया है। इन पंचायतों में 6 से 14 वर्ष तक के एक भी बच्चा नामांकन के लिए नहीं छूटा है। इसके साथ ही स्कूल में बच्चों का ठहराव भी हो रहा है। 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों का नामांकन सरकारी या फिर निजी स्कूलों में हो चुका है। अगले चरण में और पांच पंचायतों को शून्य ड्रॉप आउट करने पर ध्यान दिया जाएाग। इस उपलब्धि के लिए रविवार को एक समारोह में मुख्यमंत्री ने मुखिया राईमुनी मार्डी, गोविंद मार्डी, बुद्घेश्वर नायेक, दिपाली सिंह एवं विलासी सिंह को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया तथा प्रमाण पत्र दिए। बीईईओ जलेश्वर साह ने इस कार्य में सहयोग के लिए सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही सीआरपी एवं शिक्षकों को बधाई दी है। साथ ही और बेहतर करने को कहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें