ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलानहीं आए अधिकारी, पंससों ने किया हंगामा

नहीं आए अधिकारी, पंससों ने किया हंगामा

बुधवार को प्रखंड कार्यालय के लोहिया भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख हिरामनी मुर्मू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जमकर हो-हंगामा हुआ। बैठक में कई विभाग के अधिकारियों के शामिल नहीं...

नहीं आए अधिकारी, पंससों ने किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाThu, 21 Sep 2017 04:37 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार को प्रखंड कार्यालय के लोहिया भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख हिरामनी मुर्मू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जमकर हो-हंगामा हुआ। बैठक में कई विभाग के अधिकारियों के शामिल नहीं होने और जवाबदेह प्रतिनिधि को नहीं भेजने को लेकर पंसस जमकर बिफरे। पंसस ने सीओ के सामने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद अभी तक कई बैठकें हुई है लेकिन जो निर्णय लिए गए उसपर कोई भी विभाग के अधिकारी अमल नहीं करते हैं। बैठक में रेंजर के स्थान पर फोरेस्ट गार्ड शामिल हो रहे हैं। कोई भी विभाग के अधिकारी किसी भी समस्या का जवाब देने के लिए उपलब्ध नहीं रहते है। अधिकारियों ने इस बैठक को मजाक बनाकर रख दिया है। अब पंससों की बैठक तभी होगी जब ब्लॉक की ओर से गठित सभी विभाग के पदाधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्या का निराकरण की रिपोर्ट सौपेंगे। बैठक के दौरान मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए गैस का छिड़काव, डीडीटी का छिड़काव, हाथियों द्वारा तोड़े गये घर के पीडि़त को सही मुआवजा देने, दुर्गापूजा को देखते हुए बिजली व पानी को दुरूस्त करने, सड़क में उभरे गड्ढे की मरम्मत करने जैसी गंभीर सम्सायओं पर गंभीर रूप से चर्चा की गई। मौके पर सीओ राजेन्द्र प्रसाद सिंह, उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, निर्मला शुक्ला थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें