ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाचार सौ छात्राओं ने लिया स्वच्छता का सामूहिक संकल्प

चार सौ छात्राओं ने लिया स्वच्छता का सामूहिक संकल्प

मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम- हिन्दुस्तान के इस देशव्यापी अभियान की शुरुआत अनुमंडल के गालूडीह (घाटशिला) स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं के साथ की गई।...

चार सौ छात्राओं ने लिया स्वच्छता का सामूहिक संकल्प
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाTue, 19 Sep 2017 05:06 PM
ऐप पर पढ़ें

मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम- हिन्दुस्तान के इस देशव्यापी अभियान की शुरुआत अनुमंडल के गालूडीह (घाटशिला) स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं के साथ की गई। विद्यालय परिसर में सोमवार को चार सौ बच्चियों ने अपनी वार्डन लिपिका साव के नेतृत्व में हिन्दुस्तान के स्वच्छता अभियान को मुकाम तक पहुंचाने का संकल्प लिया। स्वच्छता की शपथ लेते हुए छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने हिन्दुस्तान टीम को भरोसा दिलाया कि वे रोजाना सुबह पढ़ाई शुरू करने से पूर्व प्रार्थना के साथ-साथ हिन्दुस्तान स्वच्छता अभियान के शपथ पत्र को दुहराएंगी। अपने गांव-घर के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में अपनी सहभागिता अदा करेंगी। शपथपत्र में अंकित पंक्ति-इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली में स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगी, को छात्राओं ने चरितार्थ करने का भी संकल्प दोहराया। इस मौके पर वार्डन लिपिका साव के अलावा रजनीमाई टुडू, रेखा दास, सुकांता कुंडू, संजय कुमार, जीसी प्रधान, सुचित्रा महतो, रिंकी कुमारी, सानमनी हांसदा सहित अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें