ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिला10 फीसदी तक मांगा जा रहा घूस : एसोशिएसन

10 फीसदी तक मांगा जा रहा घूस : एसोशिएसन

शुक्रवार को गालूडीह बराज जल संसाधन विभाग के अतिथि गृह में कांन्ट्रैक्टर फेलफेयर एसोशिएसन की बैठक अभय सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कहा गया कि विभाग के कार्य आवंटन के बदले प्राक्कलित राशि का 9...

10 फीसदी तक मांगा जा रहा घूस : एसोशिएसन
Center,JamshedpurSat, 27 May 2017 04:11 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को गालूडीह बराज जल संसाधन विभाग के अतिथि गृह में कांन्ट्रैक्टर फेलफेयर एसोशिएसन की बैठक अभय सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कहा गया कि विभाग के कार्य आवंटन के बदले प्राक्कलित राशि का 9 से 10 प्रतिशत घूस मांगा जा रहा है। इसमें विभागीय मंत्री एवं उच्च पदाधिकारी भी शामिल हैं। इसे लेकर एसोशिएसन की ओर से कई बार मुख्यमंत्री से शिकायत की गई है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है। सदस्यों ने कहा कि लघु सिंचाई प्रमंडल जमशेदपुर द्वारा कार्य आवंटन में अनेक प्रकार की अनियमितता बरती जा रही है। रुपये के चक्कर में गलत ठेकेदार को भी काम दिया जा रहा है। सदस्यों ने कहा कि ठेकेदारों द्वारा किए गए कार्यो के बावजूद कई महिनों तक विपत्र नहीं दिया जा रहा है। इसके परेशानी बढ़ गई है। कार्य के दौरान कमिशन के लिए इंजीनियरों द्वारा ठेकेदारों को ब्लैकमेलिंग भी किया जाता है। बैठक में मुख्य रुप से निर्भय पांडेय, मधु सूदन सिंह, मनोज कुमार सिंह, अभय किशोर, रौशन सिंह, सुजीत सिंह के आलावे कई वोह उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें