ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलानदी-नाले उफान पर, यूसील का सभी फाटक खुला

नदी-नाले उफान पर, यूसील का सभी फाटक खुला

लगातार हो रही तेज बारिश से क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। गुर्रा नदी उफान पर होने के कारण यूसील बराज के सभी फाटक खोल दिये गये हैं। बारिश का पानी खेतों में भी लबालब भर जाने से किसानों के चेहरे...

नदी-नाले उफान पर, यूसील का सभी फाटक खुला
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाMon, 24 Jul 2017 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

लगातार हो रही तेज बारिश से क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। गुर्रा नदी उफान पर होने के कारण यूसील बराज के सभी फाटक खोल दिये गये हैं। बारिश का पानी खेतों में भी लबालब भर जाने से किसानों के चेहरे खिल गये हैं। रोपनी शुरू हो गई है। दूसरी तरफ बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बाजार में ग्राहकों का टोटा दिख रहा है। थाना के पास लगने वाला साप्ताहिक हाट में भी दुकानदार और ग्राहकों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा कम दिखी। अस्थायी डैम बहा : यूसील बराज का पांच नंबर फाटक टूट जाने के बाद नदी का पानी बहने से रोकने के लिए मिट्टी का अस्थायी बांध बनाया गया था। फिलहाल पांच नंबर फाटक बन गया है। डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद कर्मचारियों ने पहले पांच नंबर फाटक को खोला। ताकि मिट्टी का बांध तेज बहाव में बह जाय। हुआ भी ऐसा ही। कुछ ही मिनट में बांध का नामो-निशान नहीं रहा। इसके बाद बराज के सभी पांचो फाटक खोल दिये गये। मछली पकड़ने जुटे ग्रामीण : बराज का पानी खोले जाने के बाद डैम के दूसरी ओर मछली पकड़ने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी। प्राय: सभी के हाथ मछलियां लगी। कुछ ग्रामीणों ने चार से पांच किलो तक वजन की बड़ी मछलियां पकड़ी। माटीगोड़ा के विजय गोप ने मछली दिखाते हुए खुशी जताया। वहीं बराज में कार्यरत कर्मचारी ग्रामीणों को नदी से दूर रहने की नसीहत देते दिखे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें