ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलातीन बैठकों में अनुपस्थित रहनेवाले होंगे पदमुक्त

तीन बैठकों में अनुपस्थित रहनेवाले होंगे पदमुक्त

झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक हर माह घाटशिला में होगी। जो भी पंचायत पदाधिकारी लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहेंगे, उन्हें पदमुक्त कर दिया जायेगा। यह फैसला रविवार को फूलडुंगरी पार्टी कार्यालय में...

तीन बैठकों में अनुपस्थित रहनेवाले होंगे पदमुक्त
center,jamshedpurMon, 22 May 2017 04:28 PM
ऐप पर पढ़ें

झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक हर माह घाटशिला में होगी। जो भी पंचायत पदाधिकारी लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहेंगे, उन्हें पदमुक्त कर दिया जायेगा। यह फैसला रविवार को फूलडुंगरी पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष सुनील मुर्मू की अध्यक्षता में झामुमो घाटशिला प्रखंड कमेटी की हुई बैठक में लिया गया। बैठक में प्रखंड कमेटी, गालूडीह एवं दामपाड़ा क्षेत्रीय कमेटी, युवा मोर्चा व महिला मोर्चा के गठन पर चर्चा हुई। सभी को बनाने होंगे दस-दस सदस्य : पंचायत अध्यक्ष, सचिव एवं सक्रिय सदस्य सभी को 10 -10 सदस्य बनाने होंगे। पंचायत सचिव एवं अध्यक्ष को दो माह के अंदर युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा का गठन करना होगा। साथ ही पांच माह के अंदर हर हाल में बूथ कमेटी गठित करनी होगी। इन्होंने किया संबोधित : बैठक को शंकर चन्द्र हेम्ब्रम, रायसेन सोरेन, खुदीराम हांसदा, अम्पा हेम्ब्रम, डोमन मांझी, प्रफुल्लो हांसदा, दाशमत सोरेन, नीलकमल महतो, रविराज दुबे, धीरेंद्रनाथ महतो, दांदुराम बेसरा, रामदास हांसदा आदि ने संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें