ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाचाकुलिया केजीबीवी का रहा 100% रिजल्ट

चाकुलिया केजीबीवी का रहा 100% रिजल्ट

चाकुलिया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने इंटर आर्ट्स की परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़ दिए। स्कूल के 50 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थी। इसमें से सभी ने पास होकर स्कूल को शत प्रतिशत...

चाकुलिया केजीबीवी का रहा 100% रिजल्ट
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाWed, 21 Jun 2017 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

चाकुलिया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने इंटर आर्ट्स की परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़ दिए। स्कूल के 50 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थी। इसमें से सभी ने पास होकर स्कूल को शत प्रतिशत रिजल्ट दे दिया। 33 छात्राएं प्रथम श्रेणी, 14 छात्राएं द्वितीय श्रेणी तथा 3 छात्राएं तृतीय श्रेणी से पास हुई। बासंती हेम्ब्रम स्कूल टॉपर बना है। बासंती को 73 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। दूसरे स्थान पर अनिता मांडी रही। अनिता को 71 प्रतिशत अंक मिले हैं। स्कूल के बेहतर रिजल्ट पर शिक्षिकाओं ने खुशी जाहिर की है। कहा कि छात्राओं के मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि स्कूल की शत प्रतिशत छात्राएं पास हो गई। 15 छात्राओं को प्रथम श्रेणी : झारखंड अधिविद्य परिषद के इंटर आर्ट के रिजल्ट में धालभूमगढ़ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। परीक्षा में 15 छात्राएं प्रथम श्रेणी में तथा 26 छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं। रिजल्ट पर हर्ष जताते हुए वार्डन सीमा मलिक ने बताया कि कूल 42 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं जिनमें सभी उत्तीर्ण हुई हैं। प्रथम श्रेणी में 15, द्वितीय श्रेणी में 26 तथा तृतीय श्रेणी में एक छात्रा उत्तीर्ण हुई है। उन्होंने इस सफलता के लिए छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को बधाई दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें