ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाआदिवासी छात्रावास की चहारदीवारी गिरी

आदिवासी छात्रावास की चहारदीवारी गिरी

प्रखंड मुख्यालय स्थित आदिवासी बालिका छात्रावास का चहारदीवारी शनिवार को गिर गया। बताया जाता है कि एक माह बाद ही छत से पानी टपकने लगा था। अब चहारदीवारी गिरने से छात्राओं में भय व्याप्त है। छात्रा...

आदिवासी छात्रावास की चहारदीवारी गिरी
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाSat, 19 Aug 2017 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड मुख्यालय स्थित आदिवासी बालिका छात्रावास का चहारदीवारी शनिवार को गिर गया। बताया जाता है कि एक माह बाद ही छत से पानी टपकने लगा था। अब चहारदीवारी गिरने से छात्राओं में भय व्याप्त है। छात्रा शकंुती कुमारी, शांति कुमारी और रिंकी कुमारी ने बताया कि बारिश का पानी छत से टपकने के कारण रसोइघर में रखा सामान भी भींग गया है। सामान गिला हो गया है। उक्त कारण छात्राएं बिस्किट खाकर रात गुजार रही हैं। मालूम हो कि एक करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से छात्रावास का मरम्मति कराया गया था। मरम्मति कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने से चहारदीवारी टिक नहीं सका। छात्रावास बहुत पुराना है। शिकायत पर ठेकेदार ने पिछले महीने मरम्मति कार्य कराया था। उसके बाद भी न छत ठीक हुआ और न चहारदीवारी टिका। छात्रावास अधीक्षक शांति तेरेसा खाखा ने बताया कि विभाग को उसकी जानकारी दे दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें