ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाजुड़वनिया शिव मंदिर की छत की ढलाई 27 को

जुड़वनिया शिव मंदिर की छत की ढलाई 27 को

सदर प्रखंड के जुड़वनिया शिव मंदिर निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। मंदिर की छत की ढलाई 27 अगस्त को की जाएगी। उस दिन भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी जुड़वनिया शिव मंदिर नवनिर्माण कमेटी...

जुड़वनिया शिव मंदिर की छत की ढलाई 27 को
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाSun, 20 Aug 2017 09:18 PM
ऐप पर पढ़ें

सदर प्रखंड के जुड़वनिया शिव मंदिर निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। मंदिर की छत की ढलाई 27 अगस्त को की जाएगी। उस दिन भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी जुड़वनिया शिव मंदिर नवनिर्माण कमेटी के अध्यक्ष पिन्टु चौबे सहित सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने रविवार को मंदिर परिसर में प्रेसवार्ता कर दी है। कमेटी के लोगों ने बताया कि 27 अगस्त को मंदिर की छत ढ़लाई के साथ भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। उसी दिन दुर्गा मंदिर, बजरंग बली की मंदिर और रामदरबार का आधारशिला भी रखा जाएगा। कमेटी के लोगों ने बताया कि उक्त मंदिर का प्रारुप बाबा बैद्यनाथ मंदिर का है। यहां प्रत्येक वर्ष श्रावण महीने में पूजा-अर्चना के साथ भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। लोगों ने कहा कि उक्त मंदिर में सालों भर पूजा- पाठ करने के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहता है। साथ ही शहर के लोग पर्यटन के रूप में पूजा और घूमने आते हैं। कमेटी के लोगों ने 27 अगस्त के आयोजित कार्यक्रम में अधिक-से-अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की है। प्रेसवार्ता में आनंद पांडेय, जमुना महतो, रामस्नेह कुशवाहा, राहुल विश्वकर्मा, सरोज कुमार मेहता, विकास कुमार साह, उमेश चन्द्रवंशी, उमेश मेहता, रासबिहारी प्रसाद, संजय मेहता, रंजनी कांत, चंदन कुमार, सुदर्शन मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित है। मालूम को कि जुड़वनिया शिव मंदिर का निर्माण आसपास के गांव के ग्रामीणों के सहयोग से कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने बैठक कर मंदिर निर्माण कमेटी का गठन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें