ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाबंशीधरनगर में हादसा, टैंकर पलटने से साधु की मौत

बंशीधरनगर में हादसा, टैंकर पलटने से साधु की मौत

बंशीधरनगर के अहिरपुरवा गांव में चल रहे शनि शांति महामारुति यज्ञ में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पानी के टैंकर के पलटने से एक साधु की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य साधु बुरी तरह घायल हो गया। मृतक की...

बंशीधरनगर में हादसा, टैंकर पलटने से साधु की मौत
Center,RanchiMon, 29 May 2017 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बंशीधरनगर के अहिरपुरवा गांव में चल रहे शनि शांति महामारुति यज्ञ में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पानी के टैंकर के पलटने से एक साधु की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य साधु बुरी तरह घायल हो गया। मृतक की पहचान यूपी के राबर्ट्सगंज निवासी शिवशंकर पासवान (45 वर्ष), जबकि घायल रामविलास उर्फ जंगली बाबा के रूप में की गई है। घायल को गंभीर स्थिति में अनुमंडल अस्पताल से बीएचयू (वाराणसी) रेफर कर दिया गया है। सुबह दस बजे हवन के बाद दोनों साधु बनाई गई कुटिया में विश्राम कर रहे थे। इसी दौरान यज्ञ में जा रहा पानी का टैंकर पलट गया। इससे दोनों साधु टैंकर के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद लोग दोनों को अनुमंडल अस्पताल ले गए। जहां शिवशंकर को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इनमें पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, मुक्तेश्वर पाडेय, ओमप्रकाश गुप्ता, लाल चौबे, नसंमो नेता प्रशांत सिंह, लक्ष्मण राम, विभूति भूषण चौबे सहित कई लोग शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें