ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाशिक्षक-अभिभावक गोष्ठी में बच्चों को मोबाइल नहीं देने की अपील

शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी में बच्चों को मोबाइल नहीं देने की अपील

एआरडी पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की गई। गोष्ठी का उद्घाटन निदेशक पीके दूबे ने किया। उन्होंने संबोधित करते हुए...

शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी में बच्चों को मोबाइल नहीं देने की अपील
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाSat, 24 Jun 2017 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

एआरडी पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की गई। गोष्ठी का उद्घाटन निदेशक पीके दूबे ने किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को मोबाइल फोन और कुसंगति से दूर रखें। उसके अलावा बच्चों को शेक्षणिक गतिविधियों के अलावा अन्य गतिविधियों के लिए भी प्रेरित करें। प्राचार्य अनिमा पांडेय ने कहा कि बच्चों के लिए प्रथम पाठशाला मां होती है। बच्चों का संस्कार घर से शुरू होता है। माताएं बच्चों पर लगातार नजर रखें। बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। मौके पर सत्येंद्र कुमार गुप्ता, धनंजय कुमार, ब्यूटी कुमारी, श्रेया, नीतू, स्वरागा, मुमताज, उज्जवल, पुष्पा, रीना, ममता, अमरीन, आदित्य सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें