ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वागढ़वा में 10 से 13 अगस्त तक होगा परेड का पूर्वाभ्यास

गढ़वा में 10 से 13 अगस्त तक होगा परेड का पूर्वाभ्यास

गुरुवार को डीसी डॉ नेहा अरोड़ा ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर समाहरणालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक की। बैठक में अधिकारियों के अलावा विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे। गोविंद...

गढ़वा में 10 से 13 अगस्त तक होगा परेड का पूर्वाभ्यास
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाThu, 20 Jul 2017 05:59 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को डीसी डॉ नेहा अरोड़ा ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर समाहरणालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक की। बैठक में अधिकारियों के अलावा विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे। गोविंद हाई स्कूल के मैदान में आयोजित होनेवाला सार्वजनिक झंडोत्तोलन सुबह नौ बजे डीसी डॉ नेहा अरोड़ा करेंगी। स्वतंत्रता दिवस को लेकर परेड का पूर्वाभ्यास 10 अगस्त से ही शुरू होगा। 13 अगस्त को डीसी और एसपी परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करेंगे। परेड में शामिल होने के लिए सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और संस्था के 40 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेने की सहमति जताई है। पूर्वाभ्यास के दौरान बेहतर परेड करने वाले स्कूलों को ही मुख्य कार्यक्रम के दौरान परेड में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। वहीं राष्ट्रगान के लिए पूर्वाभ्यास के लिए छात्राओं का चयन करने के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति में डीईओ, डीएसई, डीटीओ, एसडीओ और गोविंद हाई स्कूल के प्राचार्य को रखा गया है। राष्ट्रगान के लिए 16 छात्राओं का चयन किया जाएगा। मैदान की साफ-सफाई की जिम्मेवारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है। समारोह में भाग लेने वाले परेड की टुकड़ियों को पुरस्कार देने के लिए एसी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। मुख्य समारोह स्थल पर विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी के संपूर्ण प्रभारी एसडीओ और एसडीपीओ को दिया गया है। स्वतंत्रता सेनानियों के अलावा शहीद जवान आशीष कुमार तिवारी और आशीष कुमार सिंह के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में डीडीसी फैज अहमद मुमताज, एसी जुल्फिकार अली, डीआरडीए निदेशक ओनिल क्लेमेंट ओड़ेया, एसडीओ प्रदीप कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी मधुश्री मिश्रा, डीएसडब्लू शालीनी विजय, स्कूल समन्वय समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय, उमाकांत तिवारी, सुशील केशरी, अशोक विश्वकर्मा, प्रमोद सोनी, अरुण पांडेय, संतोष द्विवेदी, दयाशंकर गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें