ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाभवनाथपुर: पीएम आवास योजना में दस-दस हजार रुपए वसूलने का आरोप

भवनाथपुर: पीएम आवास योजना में दस-दस हजार रुपए वसूलने का आरोप

अरसली दक्षिणी पंचायत में सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों से पंचायत के मुखिया गोपाल यादव द्वारा सीएसपी संचालक के जरिए दस-दस हजार रुपये अवैध वसूली किये जाने का मामला...

भवनाथपुर: पीएम आवास योजना में दस-दस हजार रुपए वसूलने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाThu, 29 Jun 2017 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

अरसली दक्षिणी पंचायत में सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों से पंचायत के मुखिया गोपाल यादव द्वारा सीएसपी संचालक के जरिए दस-दस हजार रुपये अवैध वसूली किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंघ में पंचायत के हेसलदाग टोला के आधा दर्जन से अधिक लाभुकों ने डीसी के नाम लिखित आवेदन बीडीओ विशाल कुमार को सौंपकर और लाभुक नान्हु चेरो खुद मिलकर शिकायत कर जांचोपरांत कारवाई की मांग की है। क्या कहना है लाभुकों का: हेसलदाग टोला के आवास योजना के लाभुक कुलवंती देवी, जगदीश चेरो, विक्रम चेरो, महेन्द्र चेरो, जग्रनाथ चेरो, नन्हकु चेरो, अर्जुन चेरो आदि ने कहा कि हम सभी के नाम से पीएम आवास आवंटित है, आवास निर्माण के लिए सभी के खाते में 26-26 हजार रुपये आए थे। जब हमलोग सीएसपी में रुपए निकासी करने के लिए गए तो सीएसपी संचालक मुक्ति मोहम्मद खान द्वारा दस-दस हजार रुपए काटकर 16-16 हजार भुगतान किया। उससे जब पूछा गया तो सीएसपी संचालक ने कहा कि मुखिया गोपाल यादव का आदेश है, बगैर रुपए दिये आवास का पैसा नहीं मिलेगा। साथ ही यह कहा कि अभी दस-दस हजार लग रहा है। अगली किश्त में छह-छह हजार रुपए देने होंगे। जब सभी लोगों ने इसका विरोध किया तो सीएसपी संचालक यह कहते हुए भगा दिया कि जाओ जहां जाना, कोई फर्क नहीं पड़नेवाला नहीं है। लाभुकों ने यह भी आरोप लगाए कि स्वयंसेवक विजय यादव द्वारा बराबर दबाव बनाया जा रहा है कि जल्द मुखिया को पैसा दें, ताकि बीडीओ को दिया जा सके, क्योंकि बीडीओ साहब को चार माह बाद जाना है। फिर आपलोग के नाम आया हुआ आवास लौट जाएगा। सीएसपी संचालक ने स्वीकारी पैसे लेने की बात: सीएसपी संचालक मुक्ति मोहम्मद खान से पूछे जाने पर कहा कि मैं अपने मन से लाभुकों से पैसा नहीं लिया हूं, बल्कि मुखिया गोपाल यादव के कहने पर दस-दस हजार रुपए लाभुकों के खाते से काटकर 16-16 हजार लौटाया हूं। आरोप निराधार: मुखिया मुखिया गोपाल यादव ने कहा कि वार्ड सदस्य बाबुलाल चेरो और ग्रामीण बिरेन्द्र गुप्ता हमसे सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए अवैध तरीके दबाव बना रहे थे, जब हमने नहीं दिया तो लाभुकों को बहला-फुसलाकर इस तरह का आरोप लगा रहे हैं, मैं उक्त लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करुंगा। जांचोपरांत दोषी पर एफआईआर दर्ज होगी: बीडीओ विशाल कुमार ने कहा कि पीएम आवास योजना में लाभुकों से रिश्वत लेना गंभीर मामला है, जांचोपरांत दोषी पर एफआईआर दर्ज करायी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें