ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाबाबा मंदिर में पानी को तरसे श्रद्धालु

बाबा मंदिर में पानी को तरसे श्रद्धालु

बासुकीनाथ मंदिर प्रांगण में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण श्रद्घालुओं को परेशानी हो रही है। मासव्यासी श्रावणी मेला मंदिर परिसर का बेरिकेटिंग किया गया है। मंदिर प्रांगण में प्रवेश करने...

बाबा मंदिर में पानी को तरसे श्रद्धालु
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाFri, 28 Jul 2017 02:02 AM
ऐप पर पढ़ें

बासुकीनाथ मंदिर प्रांगण में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण श्रद्घालुओं को परेशानी हो रही है। मासव्यासी श्रावणी मेला मंदिर परिसर का बेरिकेटिंग किया गया है। मंदिर प्रांगण में प्रवेश करने के लिए कांवरियों को शिवगंगा होते हुए कांवरियों की कतार में लगकर हाथी गेट और संस्कार मंडप से होते हुए मंदिर प्रांगण में प्रवेश करना पड़ता है। वहीं महिलाओं को भी कतारबद्घ होकर प्रवेश कराया जा रहा है। देर तक कतार में रहने के कारण कांवरियों को प्यास लगती है। मंदिर प्रांगण में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। कांवरियों को प्यास लगने पर काफी दिक्कत होती है। हांलाकि श्रद्घालुओं के दान से प्राप्त एक प्यूरीफायर फिल्टर मशीन शुद्घ पेयजल मुहैया कराने के लिए हाथी गेट के पास लगाया गया है। किंतु बेरिकेटिंग होने के कारण श्रद्घालु इसका लाभ नहीं उठा पा रहे। इसके अलावे मंदिर प्रांगण के आस-पास या मंदिर प्रांगण में कहीं भी पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है। मंदिर प्रांगण के निकासी द्वार और संस्कार मंडप के पास यदि चापानल है भी तो बेरिकेटिंग के कारण इसका उपयोग श्रद्घालुओं द्वारा कर पाना मुश्किल हो रहा है। बिहार के समस्तीपुर निवासी धीरेन्द्र सुमन व गीतांजलि कुमारी ने बासुकीनाथ मंदिर कार्यालय में शिकायत करने के क्रम में कहा कि मंदिर प्रांगण में कहीं भी बीमार और प्यासे श्रद्घालुओं को पेयजल मुहैया कराने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। दोनों श्रद्घालुओं ने मंदिर प्रशासन से पहल करने की मांग की। बासुकीनाथ श्रावणी मेला में शराब की हो रही बिक्री : बासुकीनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र में इन दिनों शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। श्रावणी मेला क्षेत्र में शराब और मांस की बिक्री पर रोक के बावजूद प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है। मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों में शराब बेचने का धंधा जोरों पर है। इसमें देशी, महुआ की शराब और विदेशी शराब की बिक्री काफी अधिक हो रही है। बासुकीनाथ मेला क्षेत्र में पाण्डेयटोला के पीछे ईंमली पेड़ की ओर शराबियों और शराब बेचने वाली महिलाओं का जमघट लगा रहता है। वहीं गुपचुप होटलों में भी शराब और मांस की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। प्रतिबंध के बाद थैलियों में भरकर देशी विदेशी शराब की खेप लगाकर ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें