ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमका22 को दुमका आएंगे राजनाथ, मुख्य सचिव और डीजीपी ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया

22 को दुमका आएंगे राजनाथ, मुख्य सचिव और डीजीपी ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया

मुख्य सचिव और डीजीपी ने दुमका में अधिकारियों के साथ बैठक कर 22 सितंबर को होने वाले गृहमंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। रघुवर सरकार के 1000 दिन पूरा होने पर यहां एयरपोर्ट...

22 को दुमका आएंगे राजनाथ, मुख्य सचिव और डीजीपी ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाThu, 14 Sep 2017 01:18 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्य सचिव और डीजीपी ने दुमका में अधिकारियों के साथ बैठक कर 22 सितंबर को होने वाले गृहमंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। रघुवर सरकार के 1000 दिन पूरा होने पर यहां एयरपोर्ट मैदान में समारोह का आयोजन होगा, जिसमें 2000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन के साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा यह समारोह संताल परगना की जनता का कार्यक्रम होगा। उन्होंने समारोह को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों पर संतोष जताया। डीजीपी डीके पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। राज्य के सबसे लंबा मयूराक्षी पुल का शिलान्यास भी होगा जिले के डीसी मुकेश कुमार ने बताया कि 22 सितंबर को होने वाले समारोह में जो 2000 करोड़ से अधिक के योजनाओ का उद्घाटन व शिलान्यास होना है उसमें मयूराक्षी नदी पर पुल भी शामिल है।यह राज्य का सबसे लंबा पुल होगा।साथ ही मयूराक्षी तसर साड़ी की लांचिंग होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें