ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाई-पोस मशीन बनी जी का जंजाल

ई-पोस मशीन बनी जी का जंजाल

प्रखंड के महुबना कौआम, सिंदुरिया लखनपुर, बडीरणबहियार, नौखेता, ठाडीहाट, सुसनियां सहित दर्जनों पंचायत के जनवितरण दुकानदार व कार्डधारियों के लिए लिए ई-पोस मशीन जी का जंजाल साबित हो रही है। नेटवर्क...

ई-पोस मशीन बनी जी का जंजाल
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाSat, 24 Jun 2017 01:27 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के महुबना कौआम, सिंदुरिया लखनपुर, बडीरणबहियार, नौखेता, ठाडीहाट, सुसनियां सहित दर्जनों पंचायत के जनवितरण दुकानदार व कार्डधारियों के लिए लिए ई-पोस मशीन जी का जंजाल साबित हो रही है। नेटवर्क नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को रोज दुकान का चक्कर लगाना पड़ रहा है। सुदूर क्षेत्रों के कुछ दुकानदार नेटवर्क के लिए दुकान से आठ से दस किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ या ऊंचे टीले पर जाकर मशीन का संचालन कर रहे हैं। शुक्रवार को महुबना पंचायत के सरूआपानी के जनवितरण विक्रेता को अपनी दुकान से करीब पांच किलोमीटर दूर कौआम पहाड़ी पर मशीन संचालन करना पड़ा। दुकानदारों द्वारा उपभोक्ताओं को वहीं बुलाकर आधार स्कैनर पर अंगूठा लगवाया जाता है। तब जाकर दूसरे दिन दुकान से खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही है। इससे उपभोक्ताओं के साथ-साथ दुकानदारों को अनाज लेने देन में दो दिन का समय लग रहा है। बगैर सर्वेक्षण के लगा दी गई मशीन : रामगढ़ प्रखंड में मई माह के अंतिम सप्ताह में जनवितरण दुकानों में ई-पोस मशीन से अनाज वितरण की व्यवस्था लागू की गई है। इसके लिए विजनटेक कंपनी द्वारा सभी दुकानों में मशीन लगाने के साथ ही विक्रेताओं को प्रखंड मुख्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया है। बताया गया कि कंपनी द्वारा दुकानों की भौगोलिक स्थिति का सर्वे कराए बगैर मशीन लगाने के कारण ऐसी स्थिति का सामना उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा है। मालूम हो कि नियमानुसार प्रखंड में आसानी से नेटवर्क उपलब्ध होने वाले क्षेत्रों मे ऑनलाइन एवं दुर्गम तथा पहाड़ी क्षेत्रों में पार्सियल मशीन देने का प्रावधान है। मगर सर्वे कराए वगैर दर्जनों पहाड़ी क्षेत्रों की दुकानो मे भी ऑनलाइन मशीन दिए जाने के कारण ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को लखनपुर पंचायत के हथियापहाडी तथा कुरूमटांड के सैकड़ों कार्डधारियो ने बीडीओ से मिलकर परेशानी से अवगत कराया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें