ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकासरकार का उपकरण बन जनता का काम करें 20 सूत्री के सदस्य: सीएम

सरकार का उपकरण बन जनता का काम करें 20 सूत्री के सदस्य: सीएम

सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में प्रमंडल स्तरीय 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के सदस्यों को बुधवार को सीएम ने संबोधित किया। उन्होंने सदस्यों को सरकार का उपकरण बन कर जनता का काम करने का आह्वान किया।...

सरकार का उपकरण बन जनता का काम करें 20 सूत्री के सदस्य: सीएम
Center,DhanbadThu, 25 May 2017 02:13 AM
ऐप पर पढ़ें

सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में प्रमंडल स्तरीय 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के सदस्यों को बुधवार को सीएम ने संबोधित किया। उन्होंने सदस्यों को सरकार का उपकरण बन कर जनता का काम करने का आह्वान किया। सिस्टम से काम करने, अधिकारियों से तालमेल बैठक कर जनता का काम कराने की अपील की। कहा कि समिति की बैठक राज्य स्तर पर हर छह माह में, जिला और प्रखंड स्तर पर प्रत्येक तीन माह में बैठक होगी। कार्यशाला को ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, समाज कल्याण मंत्री डा लुईस मरांडी और श्रम नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने भी संबोधित किया। राज्य 20 सूत्री के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति को प्रभावी बनाने के लिए हर संभव मदद और सहयोग किया है। अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे ने कहा कि समिति को प्रभावी बनाने के लिए समय पर बैठक आवश्यक है। बैठक के प्रति उदासीन रवैया अपनाने वालों पर कार्रवाई होगी। खरे ने कहा कि जुलाई से राज्य के पोर्टल पर प्रखंड स्तर की सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। स्वागत संबोधन संताल परगना के आयुक्त दिनेश चन्द्र मिश्र ने एवं धन्यवाद ज्ञापन दुमका के उपायुक्त राहुल सिन्हा ने किया। जीवानंद यादव के मंच संचालन में आयोजित इस बैठक में संताल परगना प्रमंडल के सभी छह जिलों के उपायुक्त, जिला 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष एवं सदस्य, राज्य 20 सूत्री के सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष एवं सदस्य विभिन्न विभागों के अधिकारी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें