ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाजेठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा पर बासुकीनाथ धाम में उमड़ेंगे भक्त

जेठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा पर बासुकीनाथ धाम में उमड़ेंगे भक्त

शुक्रवार को जेठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा है। इस दिन बाबा मंदिर का पट सुबह लगभग 3.30 बजे खुलेगा। मंदिर प्रशासन ने आने वाले हजारों श्रद्घालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण के लिए तैयारी पूरी कर ली है।...

जेठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा पर बासुकीनाथ धाम में उमड़ेंगे भक्त
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाFri, 09 Jun 2017 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को जेठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा है। इस दिन बाबा मंदिर का पट सुबह लगभग 3.30 बजे खुलेगा। मंदिर प्रशासन ने आने वाले हजारों श्रद्घालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण के लिए तैयारी पूरी कर ली है। पूर्णिमा में लगने वाली भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए बाबा मंदिर के गर्भगृह, निकासी द्वार, महिला प्रवेश द्वार ,पार्वती मंदिर में पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है। बाबा मंदिर के गर्भगृह में पुरुष एवं महिला श्रद्घालुओं को बारी-बारी से प्रवेश कराया जाएगा। मंदिर प्रशासन ने बाबा मंदिर की निकासी द्वार से होकर बाबा मंदिर के गर्भगृह में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले श्रद्घालुओं की रोक के लिए पुख्ता इंतजाम किया है। बता दें कि पूर्णिमा के दिन जलार्पण करने के लिए दूर दराज से हजारों श्रद्घालुओं का आगमन होता है। जिसमें पूर्णिमा को आने वाले नियमित श्रद्घालुओं की संख्या सबसे अधिक होती है। शिवगंगा से बाबा मंदिर तक दंड देने वाले श्रद्घालुओं की संख्या भी अधिक रहती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें