ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकारामगढ़ के आवासीय स्कूल में घुसा ट्रक

रामगढ़ के आवासीय स्कूल में घुसा ट्रक

रामगढ़ -हंसडीहा मुख्य मार्ग पर रामगढ़ के सारमी गांव स्थित स्वामी विवेकानंद आवासीय विद्यालय में गिट्टी से लोड ट्रक असंतुलित होकर घुस गया। यह घटना बुधवार की देर रात में हुई। ट्रक विद्यालय की दीवार में...

रामगढ़ के आवासीय स्कूल में घुसा ट्रक
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाFri, 18 Aug 2017 01:24 AM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ़ -हंसडीहा मुख्य मार्ग पर रामगढ़ के सारमी गांव स्थित स्वामी विवेकानंद आवासीय विद्यालय में गिट्टी से लोड ट्रक असंतुलित होकर घुस गया। यह घटना बुधवार की देर रात में हुई। ट्रक विद्यालय की दीवार में टकराने के बाद पलट गया। अगर उक्त जगह पर दीवार नहीं होती तो महज दो फीट की दूरी पर विद्यालय के हॉस्टल में सो रहे दर्जनों बच्चे दुर्घटना के शिकार हो जाते। ग्रामीण संसार पंडा, सडकी पंडा, मनोहर साह, अजीत दास के अनुसार उक्त ट्रक आगे चल रहे एक दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में असंतुलित होकर विद्यालय परिसर में जा घुसा। थोड़ा आगे जाने पर बड़ी घटना हो जाती। ट्रक के दुर्घटना होने तथा विद्यालय की दीवार टूटने से विद्यालय के अंदर अफरातफरी मच गई। दुर्घटना के बाद हॉस्टल में सो रहे बच्चे काफी सहमे हुए थे। विद्यालय प्रबंधन ने घटना की सूचना रामगढ़ थाना पुलिस को देने के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। गुरुवार की सुबह क्रेन के द्वारा ट्रक को निकालने का प्रयास किया जा रहा था। मालूम हो कि रामगढ़ दुमका वाया हंसडीहा के रास्ते प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में स्टोन चिप्स लेकर ट्रक बिहार के कई जिलों में जाते हैं। नो-इंट्री टूटने के बाद ट्रक काफी तेज गति से गुजरते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें