ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाइंजीनियरिंग छात्र-छात्राओं ने निकाला कैंडल मार्च

इंजीनियरिंग छात्र-छात्राओं ने निकाला कैंडल मार्च

संताल परगना महिला कॉलेज में डिग्री वन की छात्रा पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा निर्वस्त्र करने व तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने से आहत इंजीनियरिंग कालेज के छात्र-छात्राओं ने परिसर में कैंडल मार्च...

इंजीनियरिंग छात्र-छात्राओं ने निकाला कैंडल मार्च
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाSun, 13 Aug 2017 02:09 AM
ऐप पर पढ़ें

संताल परगना महिला कॉलेज में डिग्री वन की छात्रा पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा निर्वस्त्र करने व तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने से आहत इंजीनियरिंग कालेज के छात्र-छात्राओं ने परिसर में कैंडल मार्च निकाला। छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में घटना की कड़ी निंदा करते हुए इस मामले में दोषियों को कड़ी सजा देने, पीड़िता को मुफ्त शिक्षा व सुविधा देने की मांग की। छात्रा सुप्रिया कुमारी ने कहा कि इस तरह की घटना के विरुद्घ समाज को आवाज उठाना चाहिए। शहर और राज्य में महिलाओं को अधिकार दिलाने के लिए कई एनजीओ भी चल रहे हैं लेकिन वे घटना विरुद्घ आवाज नहीं उठा रहे हैं। यह शर्म की बात है। बाल कृष्णन ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से न सिर्फ जिला बल्कि राज्य की भी छवि खराब होती है। सरकार को इसे कठोरता से लेना चाहिए। मार्च में ओम प्रकाश, कुणाल, पंकज, अजित, नितेश, विशाल, इंद्रजीत, आल्या, साकेत आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें