ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकादुमका: आंधी के साथ मूसलाधार बारिश

दुमका: आंधी के साथ मूसलाधार बारिश

दुमका समेत आसपास के इलाकों में मंगलवार को शाम करीब 4 बजे तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बारिश के दौरान जरमुंडी धमना गांव में वज्रपात की हुई घटना में दो...

दुमका: आंधी के साथ मूसलाधार बारिश
Center,DhanbadWed, 24 May 2017 02:49 AM
ऐप पर पढ़ें

दुमका समेत आसपास के इलाकों में मंगलवार को शाम करीब 4 बजे तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बारिश के दौरान जरमुंडी धमना गांव में वज्रपात की हुई घटना में दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं आंधी-पानी के बाद दुमका शहर और ग्रामीण इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। देर रात तक बिजली आपूर्ति पुनर्बहाल नहीं होने पर बुधवार को लोगों को शहर में पानी संकट का भी सामना कर पड़ सकता है। सुबह से तेज धूप और गर्मी ने किया परेशान: मंगलवार को सुबह से मौसम साफ था। दोपहर में भी प्रचंड धूप थी। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, मगर दोपहर बाद से ही पहले ग्रामीण क्षेत्र में और बाद दुमका शहर में मौसम अचानक खराब हो गया। शाम करीब 4 बजे तो चारों ओर अंधेरा छा गया। तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बारिश के दौरान तेज गर्जना के साथ बिजली चमक रही थी। जरमुंडी के धमना गांव में गिरा ठनका: जरमुंडी के ठेकचाघोंघा पंचायत के धमना गांव में मंगलवार को हुई वज्रपात की घटना में हितनाथ रावत की 12 वर्षीय पुत्री राखी कुमारी और रामदेव मंडल के 14 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। घटना के समय दोनों बाहर खेल रहे थे। इस दौरान एक महिला भी ठनका गिरने से झुलस गई हैं। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस घटना से धमना गांव में मातम पसर गया है। शिकारीपाड़ा में बिजली संकट गहराया : शिकारीपाड़ा में हुई वर्षा से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के अधिकरियों व कर्मचारियों के मिलीभगत से ठेकेदारों द्वारा जहां तहां बिजली का खंभा,तार लगा देते है जिससे हल्की बारिश होते ही बिजली ठप हो जाती है। शिकारीपाड़ा मे विगत एक माह से आंधी वर्षा से हजारों उपभोक्ता परेशान हैं। पिछले दिनों भी आंधी से कई दिनों तक बिजली गुल थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें