ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकारोक के बावजूद बालू का उठाव, तीन ट्रक पकड़ाए

रोक के बावजूद बालू का उठाव, तीन ट्रक पकड़ाए

रानेश्वर से दुमका की ओर आ रहे बालू लदे तीन ट्रकों को शिकारीपाड़ा के अंचलाधिकारी ने पत्ताबाड़ी के पास पकड़ा। रविवार की शाम हुई इस कार्रवाई की अंचालाधिकारी अफजर हसनैन ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की...

रोक के बावजूद बालू का उठाव, तीन ट्रक पकड़ाए
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाMon, 25 Sep 2017 02:05 AM
ऐप पर पढ़ें

रानेश्वर से दुमका की ओर आ रहे बालू लदे तीन ट्रकों को शिकारीपाड़ा के अंचलाधिकारी ने पत्ताबाड़ी के पास पकड़ा। रविवार की शाम हुई इस कार्रवाई की अंचालाधिकारी अफजर हसनैन ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। यहां बता दें कि रानेश्वर के बालू घाटों से प्रति दिन अवैध रूप से करीब एक सौ से अधिक बालू लदा दुमका के रास्ते बिहार भेजा जा रहा है। प्रशासन और खनन विभाग के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे। बालू लदा ट्रक पर अक्सर बंगाल का माइनिंग चलान रहता है। इस आधार पर ट्रकों को छोड़ दिया जाता। यह जांच नहीं होती कि रानेश्वर के बालू घाटों से रोज कैसे ट्रक का ट्रक बालू का खनन हो रहा है और किसके संरक्षण में यह कारोबार चल रहा है। वह भी तब जबकि पूरे झारखंड में मॉनसून के दौरान बालू खनन पर एनजीटी ने रोक लगा रखा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें