ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकातीन निजी बीएड कॉलेजों को मिली संबद्धता

तीन निजी बीएड कॉलेजों को मिली संबद्धता

कुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय में एकेडेमिक कौंसिल और एफिलियेशन कमेटी की बैठक हुई। बैठक में तीन निजी बीएड कॉलेजों को सम्बद्धता देने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।...

तीन निजी बीएड कॉलेजों को मिली संबद्धता
Center,DhanbadTue, 23 May 2017 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

कुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय में एकेडेमिक कौंसिल और एफिलियेशन कमेटी की बैठक हुई। बैठक में तीन निजी बीएड कॉलेजों को सम्बद्धता देने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके अलावा अमर शही सिदो कान्हु की जीवनी की पढ़ाई को अनिवार्य करने और सिदो कान्हू के नेतृत्व में हुए संताल हूल पर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया। जिन तीन बीएड कॉलेजों को सम्बद्धता देने का निर्णय लिया गया उनमें रानेश्वर(दुमका) के तकीपुर बीएड कॉलेज, शिवम बीएड कॉलेज रिखिया (देवघर) और पाकुड़ बीएड कॉलेज शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें