ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबाददूसरे दिन भी बंद रहा थोक वस्त्र का कारोबार

दूसरे दिन भी बंद रहा थोक वस्त्र का कारोबार

कपड़ों पर जीएसटी लगाए जाने के विरोध में थोक वस्त्र विक्रेता संघ की बंदी दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। जिला के सभी थोक वस्त्र विक्रेताओं ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। ये बंद थोक वस्त्र विक्रेता संघ...

दूसरे दिन भी बंद रहा थोक वस्त्र का कारोबार
हिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 29 Jun 2017 01:42 AM
ऐप पर पढ़ें

कपड़ों पर जीएसटी लगाए जाने के विरोध में थोक वस्त्र विक्रेता संघ की बंदी दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। जिला के सभी थोक वस्त्र विक्रेताओं ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। ये बंद थोक वस्त्र विक्रेता संघ के आह्वान पर किया गया है। संघ के पदाधिकारियों का दावा है कि लगभग 120 दुकानें पूरी तरह बंद रही हैं। इसके अलावा जिला में कपड़ों का खुदरा कारोबार भी प्रभावित रहा। संघ कपड़ा पर निर्धारित पांच प्रतिशत जीएसटी हटाने को ले तीन दिवसीय बंद की घोषणा की है। गुरुवार को भी कपड़े की दुकानें बंद रहेंगी। सर्वाधिक असर करकेन्द्र बाजार के थोड़ वस्त्र दुकानों में देखने को मिला। इसके अलावा केन्दुआ, झरिया, धनबाद शहरी क्षेत्र आदि क्षेत्रों में थोक वस्त्र का कारोबार ठप्प रहा। दो दिनों में लगभग 250 करोड़ के कारोबार प्रभावित होने की बात कही जा रही है। हालांकि थोक वस्त्र विक्रेता संघ की इस बंद का कपड़ों के खुदरा कारोबार पर आंशिक असर दिखा। केन्दुआ, करकेन्द, पुटकी आदि बाजारों की अपेक्षा धनबाद और झरिया के बाजारों की अधिकांश कपड़ा दुकानें खुली रही।इस बंद को ले थोक वस्त्र व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष उमेश हेलीवाल ने बताया कि जिला में बंद का व्यापक असर रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि बुधवार की शाम संघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से प्रोजेक्ट भवन रांची में मिला था। मुख्यमंत्री ने गंभीरता से वस्त्र व्यवसायियो की समस्या सुनी हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि 30 जून को दिल्ली में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में कपड़ा व्यवसायियों की बातों को रखेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें