ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादVIDEO: 15 जून से धनबाद-चंद्रपुरा रूट पर नहीं चलेगी ट्रेनें

VIDEO: 15 जून से धनबाद-चंद्रपुरा रूट पर नहीं चलेगी ट्रेनें

अग्नि प्रभावित धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर 15 जून से ट्रेनें नहीं चलेंगी। पीएमओ के निर्देश पर रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इस फैसले से 10 स्टेशनों का अस्तित्व चार दिनों के बाद...

VIDEO: 15 जून से धनबाद-चंद्रपुरा रूट पर नहीं चलेगी ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 10 Jun 2017 04:09 PM
ऐप पर पढ़ें

अग्नि प्रभावित धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर 15 जून से ट्रेनें नहीं चलेंगी। पीएमओ के निर्देश पर रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इस फैसले से 10 स्टेशनों का अस्तित्व चार दिनों के बाद समाप्त हो जाएगा। इस रूट पर चलने वाली छह लोकल ट्रेनें भी बंद हो जाएंगी। वहीं मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को वाया धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा होकर चलाया जाएगा। कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें मूरी-टाटा होकर चल सकती हैं। धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के नीचे धहक रही आग को देखते हुए पीएमओ में दो दौर की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। कई वर्षों से धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर आग का खतरा मंडरा रहा था। डीजीएमएस और राइट्स की ओर से अल्टीमेटम भी दिया जा रहा था। 22 मई को धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर पीएमओ में बैठक हुई थी। बैठक में रेलवे बोर्ड, कोल इंडिया और डीजीएमएस के अधिकारियों ने रेलवे लाइन के खतरे के संबंध में पीएमओ को अवगत कराया था। पांच जून को सभी एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें