ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबाददो डॉक्टर के भरोसे चंदनकियारी प्रखंड के तीन लाख ग्रामीण

दो डॉक्टर के भरोसे चंदनकियारी प्रखंड के तीन लाख ग्रामीण

बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के लगभग तीन लाख आबादी के चिकित्सा व्यवस्था के लिए मात्र दो चिकित्सक पदस्थापित हैं इसे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि चिकित्सा व्यवस्था का हाल क्या हो सकता है।...

दो डॉक्टर के भरोसे चंदनकियारी प्रखंड के तीन लाख ग्रामीण
Center,DhanbadSun, 28 May 2017 01:27 AM
ऐप पर पढ़ें

बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के लगभग तीन लाख आबादी के चिकित्सा व्यवस्था के लिए मात्र दो चिकित्सक पदस्थापित हैं इसे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि चिकित्सा व्यवस्था का हाल क्या हो सकता है। सीएचसी चंदनकियारी छोड़कर किसी भी सब सेंटर,अतिरिक्त सब सेंटर पर पहुंचने से यदि किसी मुलाकात होती है तो वे ए एन एम या फिर विभाग के कर्मचारी ही होगें क्योंकि चिकित्सक के कमी के कारण कहीं चिकित्सक पहुंच नहीं पाते हैं। चिकित्सक के अभाव में ग्रामीण बाध्य होकर ग्रामीण चिकित्सक,औझा गुणी के शरण में पहुंचते हैं । स्थिति गंभीर होने पर बेचारे चास बोकारो पुरूलिया में पहुंचकर ईलाज करवाते हैं। सरकार स्तर से बेहतर ईलाज के बड़े बड़े वायदे जरूर किया जाता है परंतु धरातल पर सब कुछ ठीक ठाक नहीं दिखाई पड़ रहा है। संस्थान,कर्मचारी के अलावे सरकार स्तर से दवा की भी आपुर्ती करने की व्यवस्था है परंतु विभाग का रीढ़ चिकित्सक की कमी के कारण विभाग का भवन गांव में मूंह चिढ़ानेवाला साबित हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें