ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादकाम आया दवाब, अब गर्मी छुट्टी में नहीं खुलेंगे स्कूल, विरोध के बाद बदला फैसला

काम आया दवाब, अब गर्मी छुट्टी में नहीं खुलेंगे स्कूल, विरोध के बाद बदला फैसला

बीच गर्मी छुट्टी में छुट्टी रद्द कर बैंक एकाउंट खुलवाने व आधार पंजीयन कराने के आदेश का शिक्षक संघों ने जमकर विरोध किया। शिक्षक संघों के दवाब का तत्काल असर दिखा। स्कूली शिक्षा व साक्षरता सचिव ने आदेश...

काम आया दवाब, अब गर्मी छुट्टी में नहीं खुलेंगे स्कूल, विरोध के बाद बदला फैसला
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 26 May 2017 02:33 AM
ऐप पर पढ़ें

बीच गर्मी छुट्टी में छुट्टी रद्द कर बैंक एकाउंट खुलवाने व आधार पंजीयन कराने के आदेश का शिक्षक संघों ने जमकर विरोध किया। शिक्षक संघों के दवाब का तत्काल असर दिखा। स्कूली शिक्षा व साक्षरता सचिव ने आदेश जारी कर कहा है कि गर्मी छुट्टी में स्कूल नहीं खुलेंगे। शिक्षकों को नहीं लगाया जाएगा। बीआरपी, सीआरपी व परियोजना स्टॉफ को लगाकर बैंक एकाउंट खुलवाएं। बैंक एकाउंट व आधार पंजीयन को सुनिश्चित कराया जाए। व्हाट्सअप पर सचिव के इस आदेश के बाद शिक्षकों ने राहत की सांस ली। सूत्रों का कहना है कि मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों का अभियान चलाकर बैंक एकाउंट खोलने की कार्रवाई की जानी है। आधार सीडिंग का भी कार्य किया जाना है। यदि गर्मी छुट्टी होने वाला हो तो इस अभियान की समाप्ति तक विद्यालय केवल इस कार्य के लिए खोले जाएं। मुख्य सचिव के इस आदेश के बाद 26 मई से गर्मी छुट्टी रद्द होने की चर्चा शुरू हो गई। चर्चा है कि कई जिलों में इस संबंध में पत्र भी जारी हो गया। उसके बाद शिक्षक संघ अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ समेत अन्य संघों ने गुरुवार को रांची में सचिव के सामने बात रखते हुए विरोध दर्ज कराया। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता उज्जवल तिवारी ने कहा कि यह तुगलगी फरमान है। बच्चे छुट्टी पर चले गए हैं। बच्चे हैं ही नहीं तो खाता किसका खोला जाएगा? सरकार अभियान में अविलंब परिवर्तन करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें