ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादवामिका को मैचिंग कपड़े के साथ चाहिए थे मैचिंग सैंडल

वामिका को मैचिंग कपड़े के साथ चाहिए थे मैचिंग सैंडल

वामिका को फैशन का क्रेज बचपन से ही था। जब वह चार साल की थी, उसी समय अपनी मां की तरह मैचिंग कपड़े में मैचिंग सेंडल की डिमांड करती थी। आज जब वह मिस इंडिया के फाइनल तक पहुंच गई तो उसके पुराने दिन याद आ...

वामिका को मैचिंग कपड़े के साथ चाहिए थे मैचिंग सैंडल
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 26 Jun 2017 02:47 AM
ऐप पर पढ़ें

वामिका को फैशन का क्रेज बचपन से ही था। जब वह चार साल की थी, उसी समय अपनी मां की तरह मैचिंग कपड़े में मैचिंग सेंडल की डिमांड करती थी। आज जब वह मिस इंडिया के फाइनल तक पहुंच गई तो उसके पुराने दिन याद आ रहे। वामिका के रिश्ते में दादी लगने वाली कामना पांडेय ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि एक दिन हमारी जूनी यहां तक पहुंच जाएगी। बचपन में थोड़ी शरारती भी थी। घर के इसी आंगन में जूनी ने न जाने कितनी शैतानियां की होगी। अभी इसी होली में वह धनबाद आई थी। हमारा संयुक्त परिवार है और एक ही कैंपस में हम रहते हैं। होली में हमलोगों ने मिलकर जमकर होली खेली थी। जूनी के पिता मधुकर पांडेय की पोस्टिंग उस समय हजारीबाग थी। वह अपनी मां के साथ यहां रहती थी। बाद में 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई चली गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें