ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादट्रक के कुचलने से एक की मौत,पांच घंटे तक रहा सड़क जाम

ट्रक के कुचलने से एक की मौत,पांच घंटे तक रहा सड़क जाम

चंदनकियारी थाना के सामने ट्रक के धक्का मारने से 35 वर्षीय युवक की मौत,आक्रोशित ग्रामीण ने मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर लगभग पांच घंटे तक चौक को जाम किया। बीडीओ सह सीओ डॉ प्रमोद राम के लिखित...

ट्रक के कुचलने से एक की मौत,पांच घंटे तक रहा सड़क जाम
Center,DhanbadMon, 29 May 2017 02:18 AM
ऐप पर पढ़ें

चंदनकियारी थाना के सामने ट्रक के धक्का मारने से 35 वर्षीय युवक की मौत,आक्रोशित ग्रामीण ने मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर लगभग पांच घंटे तक चौक को जाम किया। बीडीओ सह सीओ डॉ प्रमोद राम के लिखित आश्वासन के बाद रोड जाम हटाने का आश्वासन दिया गया। परंतु कुछ ही देर में जैसे ही पुलिस शव को उठाने पहुंची उठाने से रोका गया। शाम सात बजेतक परिजनों एवं ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काम चलते रहा बाद में शव उठाने दिया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चंदनकियारी बागान टोला निवासी सुदाम बाउरी को चंदनकियारी से बोकारो की ओर जा रही ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हुआ। चंदनकियारी पुलिस द्वारा ततकाल ईलाज के लिए सीएचसी चंदनकियारी ले जाया गया जहां से बेहतर ईलाज के लिए बीजीएव भेजा गया। बीजीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक के शव को पुलिस के सहयोग से निवास स्थान पहुंचाया गया । घटना की सूचना बगान टोला में आग की तरह फैलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को चंदनकियारी चौक पर रखकर बांस का बल्ली बांधकर रोड को चारों ओर से जाम कर दिया। चिलचिलाती धुप में वाहनों का परिचालन बाधित होने की सूचना पर इंसपेक्टर विनय कुमार,थाना प्रभारी प्रदीप कुमार शाही,एएसआइ अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ चौक पहुचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण उचित मुआवजा मिलने तक रोड जाम रखने की जीद पर डटे रहे। घटना की सूचना के बाद सीओ सह बीडीओ चंदनकियारी डॉ प्रमोद राम घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के भाई एवं पत्नि से बातचीत किया। ततपश्चात जाम हटाया गया।मृतक परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था जिनका पांच पुत्री व एक पुत्र है।सीओ ने लिखित आश्वासन दिया:ट्रक मालिक की ओर से मृतक के परिजन को एक लाख दिलाने, ,पत्नि को पारिवारिक लाभ देने,विधवा पेंशन देने,मुख्यमंत्री कन्यादान समेत अन्य सरकारी लाभ देने,दिलाने का मौखिक आश्वासन दिया गया।साथ ही कुछ राशि अग्रिम के तौर पर दी गई।परिजनों का रो रोकर हाल बुरा हुआ:परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य रहने के कारण पत्नि समेत बच्चे बिलख बिलख कर रो रहे थे । बच्चों की स्थिति देखने के बाद भीड़ का गुस्सा अपने अपने आप भड़कने लगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें