ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादपांचवें दिन सप्लाई होते ही सड़कों पर बर्बाद हो गया सारा पानी, विभाग के पास पाइप मरम्मत का सामान नहीं

पांचवें दिन सप्लाई होते ही सड़कों पर बर्बाद हो गया सारा पानी, विभाग के पास पाइप मरम्मत का सामान नहीं

मेमको में क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत कर पांचवें दिन गुरुवार को पानी छोड़ते ही दूसरे लिकेज से पानी बर्बाद होने लगा। हजारों गैलन पानी नाली व सड़क पर बह गया और 30 हजार की आबादी पानी आने का इंतजार करती...

पांचवें दिन सप्लाई होते ही सड़कों पर बर्बाद हो गया सारा पानी, विभाग के पास पाइप मरम्मत का सामान नहीं
Center,DhanbadFri, 26 May 2017 02:39 AM
ऐप पर पढ़ें

मेमको में क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत कर पांचवें दिन गुरुवार को पानी छोड़ते ही दूसरे लिकेज से पानी बर्बाद होने लगा। हजारों गैलन पानी नाली व सड़क पर बह गया और 30 हजार की आबादी पानी आने का इंतजार करती रह गई। लोगों की परेशानी तब बढ़ गई जब फिर से पाइप लिकेज की जानकारी हुई। एक लिकेज की मरम्मत करने में विभाग को तीन दिन समय लगा है। बरवाअड्डा रोड में अभी तक लगभग एक दर्जन जगहों पर सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान पाइप क्षतिग्रस्त हो चुका है। लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे है। विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने की जगह मुखदर्शक बने हुए है। कई स्थानों पर पाइप है लिकेज बरवाअड्डा रोड में कई स्थानों पर पाइप लिकेज है। यह लिकेज पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रही कंपनी के बीच आपसी तालमेल की कमी से हो रहा है। जेसीबी लगा कर पेड़ की जड़ निकाला जा रहा है। इस दौरान पाइप भी क्षतिग्रस्त हो रही है। अभियंता के मौजूदगी नहीं रहने से मिट्टी को समतल कर छोड़ दिया जा रहा है। सप्लाई होते ही सारा पानी सड़क पर बह जाता है। वहीं विभाग के पास पाइप मरम्मत के लिए सामान भी नहीं है। केवट खत्म होने के बाद कोलकाता से मंगलवाने की बात कहीं जा रही है। लोग है परेशान पांच दिनों से ठाकुर कुल्ही, धीरेंद्रपुरम, लाहबनी, सुसनीलेवा, आइएसएम, भेलाटांड, बारामुड़ी, मेमको मोड़ समेत अन्य इलाकों की जलापूर्ति ठप पड़ी है। लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे है और विभाग जलापूर्ति करने का सिर्फ आश्वासन देती आ रही है। शहर के अधिकतर चापाकल खराब रहना लोगों के परेशानी का सबब बना हुआ है। जरूरत पूरी करने के लिए लोग बोतलबंद पानी पर निर्भर है। पाइप शिफ्टिंग नहीं हुआ पाइप शिफ्टिंग का काम अधूरा पड़ा होने से लोगों को प्रचंड गर्मी में पानी संकट झेलना पड़ रहा है। एक ओर इकालों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर विभाग को सड़क चौड़ीकरण की पड़ी है। बार-बार पाइप क्षतिग्रस्त होने के बाद भी विभाग कार्रवाई के लिए पहल नहीं कर रही है। चल रही है टेस्टिंग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने कहा कि पाइप की टेस्टिंग के लिए पानी छोड़ा गया था। क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत कराई जाएगी। कई जगहों पर छोटी लिजेक है, जिसे जलापूर्ति के दौरान भी बनाया जा सकता है। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद पानी सप्लाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें