ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादनीरज मर्डर में आज दाखिल हो सकता है चार्जशीट

नीरज मर्डर में आज दाखिल हो सकता है चार्जशीट

पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या मामले में बुधवार को सरायढेला पुलिस न्यायालय में चार्जशीट सौंप सकती है। इस मामले में 30 मार्च को पुलिस ने झरिया विधायक संजीव सिंह के अनुसेवक व रंजय...

नीरज मर्डर में आज दाखिल हो सकता है चार्जशीट
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 28 Jun 2017 01:52 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या मामले में बुधवार को सरायढेला पुलिस न्यायालय में चार्जशीट सौंप सकती है। इस मामले में 30 मार्च को पुलिस ने झरिया विधायक संजीव सिंह के अनुसेवक व रंजय सिंह के भाई संजय सिंह, बॉडीगार्ड धनंजय सिंह उर्फ धनजी और नामजद आरोपी जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू को जेल भेजा था। बुधवार को तीनों आरोपी के जेल में रहते 90 दिन हो जाएंगे। कानून के जानकारों की मानें तो बुधवार को यदि चार्जशीट नहीं सौंपी जाएगी तो इसका फायदा आरोपियों को मिल सकता है। इस मामले में पुलिस ने 11 अप्रैल को विधायक संजीव सिंह और कुसुम विहार में शूटरों को पनाह दिलाने के आरोपी मृत्युंजय गिरि उर्फ डबलू गिरि को जेल भेजा था। इसके बाद छह मई को शूटर अमन सिंह को जेल भेजा गया। पुलिस अभी सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट नहीं सौंपेगी। अनुसंधान अभी जारी है, इसलिए कुछ आरोपियों के खिलाफ बाद में पूरक चार्जशीट दिया जा सकता है। इधर चार्जशीट सौंपने के साथ-साथ प्रतापगढ़ में पकड़े गए शूटर शिबू सिंह उर्फ सागर को धनबाद लाने की भी तैयारी पुलिस कर रही है। वह फिलहाल आर्म्स एक्ट में प्रतापगढ़ जेल में बंद है। उसे वहां के न्यायालय से प्रोडक्शन पर धनबाद लाया जाना है। पुलिस मान रही है शिबू सिंह घटना से जुड़ी कई नई जानकारी दे सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें