ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादशहर के कचरे से मुक्त करेगा कांपेक्टर स्टेशन

शहर के कचरे से मुक्त करेगा कांपेक्टर स्टेशन

शहर में कचरा उठाकर डंप करने की समस्या से निगम को निजात मिलने वाली है। हीरापुर स्थित धनबाद के पहले कांपेक्टर स्टेशन का उद्घाटन शनिवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह करेंगे। धनबाद नगर निगम ने सात जगहों...

शहर के कचरे से मुक्त करेगा कांपेक्टर स्टेशन
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 24 Jun 2017 01:56 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर में कचरा उठाकर डंप करने की समस्या से निगम को निजात मिलने वाली है। हीरापुर स्थित धनबाद के पहले कांपेक्टर स्टेशन का उद्घाटन शनिवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह करेंगे। धनबाद नगर निगम ने सात जगहों पर कांपेक्टर स्टेशन का निर्माण कराया है। इसमें से बनकर तैयार है। बाकी जगहों पर बिजली कनेक्शन का काम जारी है। हीरापुर और स्टीलगेट कांपेक्टर स्टेशन का उद्घाटन शनिवार को मंत्री करेंगे। अभी झरिया, सिंदरी, कतरास समेत अन्य जगहों पर कांपेक्टर स्टेशन बनाए जा रहे हैं। एक बार में नौ टन कचरा होगा डंप कांपेक्टर स्टेशन में शहर के कचरे को उठाकर कांपेक्ट (उसमें से पानी निकाल दिया जाएगा) कर बाद में उसे बनियाहीर स्थित डंपिंग स्टेशन में डाला जाएगा। लगभग तीन करोड़ की लागत से यह कांपेक्टर स्टेशन लगाए जा रहे हैं। कोलकाता के तर्ज पर बना है कांपेक्टर स्टेशन मेयर शेखर अग्रवाल ने कोलकाता में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वहां के नगर निगम का दौरा किया था। कोलकाता में जगह-जगह बने कांपेक्टर स्टेशन को देखकर धनबाद में भी यह मॉडल उन्होंने धरातल पर उतारने की योजना बनाई थी। लगभग डेढ़ साल में यह योजना धरातल पर उतर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें