ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादविशेष बच्चों के बनाए हुए दीये व मोमबत्ती का करें उपयोग

विशेष बच्चों के बनाए हुए दीये व मोमबत्ती का करें उपयोग

दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में शुक्रवार को दीपावली के मौके पर छात्र-छात्राओं ने डिजाइनर दीया, मोम दीया, मोमबतती, फ्लोटिंग कैंडल्स, रेग्यूलर कैंडल्स व अगरबत्ती का निर्माण...

विशेष बच्चों के बनाए हुए दीये व मोमबत्ती का करें उपयोग
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 13 Oct 2017 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में शुक्रवार को दीपावली के मौके पर छात्र-छात्राओं ने डिजाइनर दीया, मोम दीया, मोमबतती, फ्लोटिंग कैंडल्स, रेग्यूलर कैंडल्स व अगरबत्ती का निर्माण किया।

प्राचार्य अपर्णा दास ने कहा कि बच्चों को वोकेशनल ट्रेनिंग के तहत मोमबत्ती, अगरबत्ती व डिजाइनर दीया बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता हैं। उन्होंने कहा कि आम लोगों से अपील है कि दीपावली में विशेष बच्चों के बनाए दीया व मोमबत्ती का उपयोग करें। शनिवार व रविवार को धनबाद में आयोजित फेस्ट में जीवन ज्योति स्टॉल से प्राप्त किया जा सकता है। शुक्रवार को आयोजित प्रतियोगिता में अभय अभिषेक, आशीष दास, बॉबी कुमारी, डॉली प्रमाणिक, हेमांगी, खुशबू, आशीष सिंह, राकेश , सलमान, अभिमन्यु ,विजय ने वाह-वाही लूटी। इस मौके पर बच्चों को प्रशिक्षण देने वाली बबली कुमारी,कंचन प्रसाद, नामित दास समेत अन्य सक्रिय रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें