ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादबिजली बिल की शिकायत कॉल सेंटर पर करें

बिजली बिल की शिकायत कॉल सेंटर पर करें

बिजली बिल से संबंधित किसी तरह की शिकायत अब सार कंपनी द्वारा बनाए गए कॉल सेंटर पर कर सकते हैं। कंपनी ने हेल्प लाइन डेस्क बनायी है, जिसका नंबर है 7970759556 पर फोन कर सकते हैं। सुबह दस बजे से शाम पांच...

बिजली बिल की शिकायत कॉल सेंटर पर करें
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 18 Sep 2017 09:32 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली बिल से संबंधित किसी तरह की शिकायत अब सार कंपनी द्वारा बनाए गए कॉल सेंटर पर कर सकते हैं। कंपनी ने हेल्प लाइन डेस्क बनायी है, जिसका नंबर है 7970759556 पर फोन कर सकते हैं। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक इसमें शिकायत कर सकते हैं।

बिजली वितरण निगम के कार्यपालक अभियंता असगर अली ने बताया कि कुछ दिन पहले एक अखबार ने खबर छापी थी कि स्पॉट बिलिंग का काम करने वाली कंपनी सार टेक्नोलॉजी को डिबार कर दिया गया है। जबकि सच्चाई यह है कि सॉफ्टवेयर कंपनी एसआरआइटी का काम संतोषप्रद नहीं रहने से उसे डिबार किया गया। सार कंपनी यहां काम कर रही है। साथ ही बिल सुधार के लिए धनबाद-बोकारो के सभी कार्यपालक अभियंता के कार्यालयों में एजेंसी द्वारा अपना प्रतिनिधि रखा गया है। इनसे भी फोन पर संपर्क कर सकते हैं।

कहां किनसे करें संपर्क

धनबाद प्रमंडल :-रामदीप शर्मा 9973832487 गोविंदपुर प्रमंडल :- सुशांत कुमार 8271555694 निरसा प्रमंडल :- नदीम अहमद, 7004945252 झरिया प्रमंडल :- अंजीर खान, 9155793999 चास प्रमंडल :- अनुज कुमार, 7909089348 लोयाबाद प्रमंडल :- धीरज दसोंधी 7739778823 तेनुघाट प्रमंडल :- प्रकाश शर्मा 8092492472

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें