ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादपीएमसीएच में गुम बच्चा पांच घंटे बाद परिजनों से मिला

पीएमसीएच में गुम बच्चा पांच घंटे बाद परिजनों से मिला

पीएमसीएच ओपीडी की भीड़ में एक बच्चा परिजनों से बिछड़ गया। रोते हुए इधर से उधर भटक रहा था। बच्चे को रोता देख वहां तैनात होमगार्ड के जवानों ने उसे अपने पास बैठाए रखा। लगभग पांच घंटे बाद एक वृद्ध बच्चे...

पीएमसीएच में गुम बच्चा पांच घंटे बाद परिजनों से मिला
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 15 Nov 2017 08:52 PM
ऐप पर पढ़ें

पीएमसीएच ओपीडी की भीड़ में एक बच्चा परिजनों से बिछड़ गया। रोते हुए इधर से उधर भटक रहा था। बच्चे को रोता देख वहां तैनात होमगार्ड के जवानों ने उसे अपने पास बैठाए रखा। लगभग पांच घंटे बाद एक वृद्ध बच्चे को खोजते हुए वहां पहुंचे। अपने को हीरापुर निवासी सीताराम यादव बता रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। वृद्ध को देखते ही बच्चा उनसे लिपट गया। होमगार्ड के जवानों ने परिजनों से लिखवाकर लिया। साथ में पहचान पत्र फोटो कॉपी ली। पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद बच्चा परिजनों को सौंपा गया।

घटना के बारे में सीताराम यादव ने बताया कि बच्चा उनका पोता है। अपना और अपनी पत्नी का इलाज कराने ओपीडी में आए थे। डॉक्टर से मिलने के बाद जांच घर गए, जहां बच्चा बिछड़ गया। काफी ढूंढ़ा, पर वो नहीं मिला। उधर ही किसी ने बताया कि ओपीडी गेट पर एक बच्चा है। तब इधर आया हूं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें